भाजपा की जीत पर मंत्री के कार्यालय पर मना जश्न
बलिया: दिल्ली विधानसभा व मिल्कीपुर उपचुनाव में भाजपा को मिली प्रचंड जीत की खुशी में कार्यकर्ताओं ने परिवहन मंत्री के जनसंपर्क कार्यालय पर जमकर जश्न मनाया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई और जमकर आतिशबाजी की। कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लोगों के विश्वास की जीत है। इस बीच कार्यकर्ताओं ने जेसीबी मशीन पर चढ़कर भारत माता की खूब जयकारे लगाए। नगर अध्यक्ष सोनी तिवारी ने सभी का अबीर का टीका लगाकर ख़ुशी का इजहार किया।कार्यक्रम में जिला मंत्री अरुण सिंह बंटू, नगर अध्यक्ष सोनी तिवारी,संतोष सिंह, राजेश गुप्ता, अंकुर सिंह, हर्ष सिंह, अमरीश पांडेय, सनी सिंह आदि मौजूद रहे।