Breaking News

महामंडलेश्वर बनने के बाद पहली बार रसड़ा पहुंचने पर पीठाधिश्वर श्रीनाथ मठ श्री कौशलेन्द्र गिरी का हुआ भव्य स्वागत

 


रिपोर्ट अखिलेश सैनी

रसड़ा बलिया।। प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी द्वारा सिद्ध संत श्रीनाथ मठ के पीठाधिश्वर कौशलेंद्र गिरी को महामंडलेश्वर बनाए जाने के बाद रविवार को प्रथम रसड़ा आगमन पर उनका जगह-जगह फूल-मालाआें से अभूतपूर्व स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। इस दरम्यान महामंडलेश्वर कौशलेंद्र महराज ने रसड़ा क्षेत्र के सभी श्रीनाथ मठ मंदिरों सहित अन्य सुप्रसिद्ध मंदिरों में पहुंचकर पूजन-अर्चन कर लोक मंगल की कामना की। कौशलेंद्र गिरी सिधागर घाट के रास्ते श्रीनाथ मंठ कंसो पटना पहुंचें जहां सैकड़ों भक्तों के साथ दर्शन-पूजन किया तत्पश्चात उनका काफिला श्रीनाथ मठ महराजपुर, श्री जंगली बाबा मंदिर जाम, हनुमान मंदिर बर्रेबोझ, श्री चंडिहार मठ सलेमपुर, तिलेश्वर नाथ मंदिर हजौली, बाबा मथुरा दास मंदिर चिलकहर, बुढिया माई मंदिर मटिहीं, शिव मंदिर कल्यानीपुर, श्रीनाथ मठ नगपुरा, श्रीनाथ मठ नागपुर, श्री काली माता मंदिर रसड़ा होते श्रीनाथ मंदिर रसड़ा पहुंचा। जगह-जगह महामंडलेश्वर का स्वागत व जय-जयकार होता रहा।