सिकंदरपुर का डबल मर्डर केस : प्रशिक्षु उप निरीक्षक समेत चार निलंबित, थानाध्यक्ष और पूर्व हल्का प्रभारी पर भी लटकी तलवार
बलिया।। थाना सिकन्दरपुर मे हुई डबल मर्डर ने थाने मे हड़कंप ला दिया है। पुलिस अधीक्षक डॉ ओमवीर सिंह ने कड़ा एक्शन लेते हुए प्रशिक्षु उप निरीक्षक समेत जहाँ चार को निलंबित कर दिया है, तो वही प्रभारी निरीक्षक / थानेदार और पूर्व हल्का प्रभारी दोनों के खिलाफ भी जाँच बैठा दी है। पुलिस अधीक्षक की इस कार्यवाही से थानाध्यक्ष समेत पूर्व हल्का प्रभारी के ऊपर भी निलंबन की तलवार लटकती साफ दिख रही है।
बता दे कि थाना सिकंदरपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम खरीद में पूर्व से चले आ रहे भूमि विवाद की घटना को लेकर दो पक्षों में दिनांक 05.02.2025 की सायंकाल लगभग 7.30 बजे आपस में मारपीट हुई तथा एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष के दो व्यक्तियों की मारपीट कर हत्या कर दिया गया। पूर्व से चल रहे उक्त भूमि विवाद के संबंध में गहराई से सूचना संकलित कर प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही न करने के कारण हत्या जैसी गम्भीर घटना घटित हुई, जो कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता, अकर्मण्यता एवं अनुशासनहीनता बरतने के आरोप में प्रशिक्षु उ0नि0 सुमित सिंह, मुख्य आरक्षी सोहन सोनकर, आरक्षी विशनवीर चौधरी एवं आरक्षी विजय प्रकाश को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है। साथ ही प्रकरण में प्रभारी निरीक्षक सिकन्दरपुर विकासचन्द्र पाण्डेय तथा पूर्व हल्का प्रभारी उ0नि0 धर्मवीर यादव की संदिग्धता के सम्बन्ध में उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही के आदेश दे दिए गए हैं ।