Breaking News

पक्की कोट का यादव मुस्लिम विवाद :पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी ने लगाया सपा विधायक संग्राम सिंह यादव पर संवेदनहीन राजनीति करने का आरोप,अखिलेश यादव से भी मांगा जबाब

 


फेफना के पक्की कोट मे मुस्लिम समाज के मनबढ़ युवकों ने यादव बस्ती मे महिलाओं बच्चियों पर घर मे घुस कर किया हमला, बच्ची व महिला गंभीर रूप से घायल


बलिया।। उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री एवं फेफना विधानसभा के पूर्व विधायक उपेंद्र तिवारी ने वर्तमान क्षेत्रीय विधायक व सपा जिलाध्यक्ष संग्राम सिंह यादव पर अपने फायदे के लिए संवेदनहीन   राजनीति करने का आरोप लगाया हैं । उन्होंने विगत सप्ताह फेफना थानांतर्गत पक्की कोट गावँ में यादव बस्ती को लक्ष्य करके उसी गावँ के मुस्लिम बस्ती के मनबढ़ों द्वारा किये गए हमले एवं उसके पश्चात क्षेत्रीय विधायक द्वारा पीड़ित पक्ष एवं पुलिस पर समझौता करने का दबाव बनाए जाने की कड़ी निंदा की हैं । कहा कि वोट बैंक के स्वार्थ में विधायक द्वारा मानवता को तिलांजलि देना शर्मनाक हैं । कहा कि समाजवादी पार्टी पीडीए का नारा देती हैं , इस घटनाक्रम पर सपा मुखिया अखिलेश यादव को जवाब देना चाहिए कि क्या यदुवंशी समाज उनके लिए सिर्फ वोट बैंक हैं , क्या पीडीए सिर्फ छलावा हैं । पूर्व मंत्री ने बताया कि एक राय होकर यादव बस्ती पर हमला उस समय किया गया जिस समय बस्ती के सभी पुरुष सदस्य बस्ती के ही स्व दारोगा यादव के शव का अंतिम संस्कार करने गंगा घाट गए थे । 







घर पर महिलाएं , युवतियां एवं बच्चे थे । मामूली बात को लेकर  पूरे बस्ती में अराजक तरीके से हमला किया गया । घरों के दरवाजे , खिड़कियां , ग्रील , लाइट तोड़े गए । 15 वर्षीय छात्रा   सीमा यादव को इतनी बुरी तरह पीटा गया कि उसकी यादाश्त चली गई है और वह कोमा की स्थिति में हैं । इसके बाद भी क्षेत्रीय विधायक द्वारा पीड़ित परिवार के घर न जाकर , आरोपित लोगों के बचाने के लिए फ़र्ज़ी क्रॉस केस दर्ज करवाते हुए अब समझौता का दबाव बनाया जा रहा हैँ । कहा कि घटना में थाना के हल्का इंचार्ज की भूमिका भी संदिग्ध हैं । कहा कि पुलिस अधिकारियों को 24 घंटे में आरोपितों गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया हैं । उनके साथ चितबड़ागावँ  चेयरमैन अमरजीत सिंह , टुनटुन उपाध्याय , मंडल अध्यक्ष मोतीचंद गुप्ता , हरेंद्र सिंह , अजय सिंह आदि लोग उपस्थित थे ।