सभासदों का क्रमिक अनशन व आंशिक तालाबंदी लायी रंग, चौक स्थित धरना स्थल पर खुली बैठक मे सभासदों संग वार्ता करेंगे चेयरमैन, मंत्री प्रतिनिधि भी रहेंगे मौजूद
मधुसूदन सिंह
बलिया।। अपने अपने वार्डो मे पिछले डेढ़ सालों से विकास न होने की शिकायत को लेकर पिछली 1 फरवरी से क्रमिक अनशन कर रहे नगर पालिका परिषद बलिया के सभी सभासदों से धरना स्थल चौक शहीद पार्क जाकर खुली बैठक मे वार्ता को चेयरमैन संतकुमार मिठाई लाल सहमत हो गये है। आज दिन के 11 बजे से यह खुली बैठक शुरू होंगी। इस बैठक मे सदर विधायक व परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के प्रतिनिधि व अनुज धर्मेंद्र सिंह भी हिस्सा लेंगे।
बता दे कि गुरुवार को ज़ब 1 फरवरी से चल रहे क्रमिक अनशन का कोई हल निकलता नहीं दिखा तो सभासदों ने नगर पालिका कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष भारत भूषण मिश्रा के साथ सांकेतिक रूप से नगर पालिका मे तालाबंदी कर दी थी। तालाबंदी की सूचना मिलते ही नगर मजिस्ट्रेट तुरंत नगर पालिका कार्यालय पहुंचे थे और सभासदों से वार्ता का प्रयास किये थे, लेकिन सभासदों ने किसी भी प्रकार की वार्ता को केवल धरना स्थल पर करने की अपनी मांग रखते हुए और नारेबाजी करते हुए धरना देने चले गये। सभासदों का आरोप है कि पिछले डेढ़ सालों मे लगभग 15 करोड़ रूपये का भुगतान हुआ है, वह किस मद व कौन सी जन सुविधा देने के लिए खर्च हुआ है, इसका ब्यौरा सार्वजनिक मंच से किया जाय।
यही नहीं सभासदों ने खुले मंच से यह भी आरोप लगाया है कि लगभग 5 करोड़ की मशीनों को जेम पोर्टल के माध्यम से खरीद करके खूब घोटाला किया गया है। इनका आरोप है कि मशीनों को बाजार मूल्य से लगभग तीन गुनी क़ीमत पर ख़रीदा गया है। सभासदों का यह भी आरोप है कि किन कारणों से हमारे द्वारा दिये गये प्रस्ताव को दरकिनार करके मनमर्जी वाला प्रस्ताव स्वीकृत किया जा रहा है। साथ ही यह भी आरोप लगाया है कि आखिर क्यों दाखिल ख़ारिज का कार्य एक वर्ष से अधिक समय से लंबित है? इनका तो यह भी आरोप है कि इसको करने मे जबरदस्त भ्रष्टाचार किया जा रहा है। साथ ही इनका यह भी आरोप है कि ईओ अपने कार्यालय मे नहीं बैठते है जिससे सारे दैनिक कार्य प्रभावित होते है, अगर ये कार्यालय न बैठे तो उस दिन का इनका भी वेतन अन्य कर्मचारियों की तरह ही अनुपस्थिति के कारण काट लिया जाय।
ऐसे ही जनता से जुड़े मुद्दों को सभासदों ने उठाते हुए चेयरमैन से इसका जबाब जनता के सामने खुली बैठक मे देने की मांग की थी। अब देखना है कि 11 बजे से आहूत इस खुली बैठक मे चेयरमैन संतकुमार मिठाई लाल क्या जबाब देकर दोपहर 2 बजे से शुरू होने वाली भूख हड़ताल को रोकते है। जनता के बीच जबाब देने से उपस्थित जनता कितनी संतुष्ट होती है, यह भी देखने वाली बात होंगी।