देवाधिदेव महादेव की बारात मे उमड़ा जन सैलाब, परिवहन मंत्री ने की भोलेनाथ की पूजा अर्चना
बलिया। देवाधिदेव महादेव व माता पार्वती के परिणय-सूत्र में बंधने के उपलक्ष्य में मनाए जाने वाले महाशिवरात्रि पर्व के लिए नगर सहित ग्रामीण अंचलों के शिवालयों में तैयारी की गयी । शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के मंदिरों में विशेष सजावट की गई है। मंगलवार को तैयारी को अंतिम रूप दिया गया। महाशिवरात्रि पर बुधवार को बाबा बालेश्वर नाथ की भव्य बारात निकली । जिसमे नगर सहित ग्रामीण अंचलों के हजारों शिव भक्तों ने भाग लिया । बारात मे शामिल भक्तों का उत्साह देखने लायक था । बलिया नगर विधायक व परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने शिव बारात मे शामिल होकर विधि विधान से भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती का पूजन अर्चन किया।
बता दे कि कोलकता वाराणसी से आए गेंदा, गुलाब, चमेली व चेरी के फूलों से मंदिर की भव्य सजावट की गई है, रंग बिरंगी एलईडी झालरों से बाबा दरबार का भव्य स्वरूप में दिख रहा है । बाबा की बारात को लेकर सभी मार्गों व भवनों पर भगवा झंडा व झालर लगाया गया है।
नगर के बाबा बालेश्वर नाथ मंदिर, मिडढी, नगरी, सहित जिले के शिवालयों में दर्शन पूजन के बाद पूरी तैयारियों के साथ बारात निकली।वहीं नगर विभिन्न स्थानों पर समाज सेवी संस्थानों द्वारा जगह-जगह महादेव की झांकी व जलपान के स्टाल लगाए गए है।
बुधवार की भोर से ही शहर के बालेश्वर नाथ मंदिर पर श्रद्धालुओं का ताँता लगा हुआ था। दोपहर तक करीब एक लाख श्रद्धालुओं ने बाबा बालेश्वर नाथ के ऊपर अपने श्रद्धा के जल को चढ़ाया गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश और अपर पुलिस अधीक्षक व सीओ सिटी के पर्यवेक्षण मे शहर कोतवाल ने अपनी पूरी टीम के साथ महाशिवरात्रि पर जलाभिषेक को सकुशल सम्पन्न कराया। भगवान शिव की बारात देखने के लिये पूरे शहर मे हजारों लोग सड़कों पर खड़े रहे।