Breaking News

27 वे दिन भी जारी रहा पटरी दुकानदारों का धरना : रोडवेज गांधी नगर ओवर ब्रिज के नीचे दुकानदारों ने काली पट्टी बांध किया धरना प्रदर्शन




बलिया।। रोडवेज के पास ओवरब्रिज के नीचे पटरी दुकानदारों का धरना 27वें दिन भी जारी है। दुकानदारों का आरोप है कि जिला प्रशासन ने बिना नोटिस के उनकी दुकानें तोड़ दीं और सामान जब्त कर लिया। दुकानदारों का कहना है कि वे पिछले 60 वर्षों से इसी स्थान पर अपनी आजीविका चला रहे हैं और पहली बार ऐसी कार्रवाई की गई है।


दुकानदारों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पीएम स्वनिधि योजना का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार एक तरफ पटरी दुकानदारों को आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश कर रही है, वहीं दूसरी तरफ जिला प्रशासन उन्हीं लाभार्थियों की दुकानें तोड़कर उनका सामान जब्त कर रहा है।



दुकानदारों की मुख्य मांग है कि या तो उन्हें इसी जगह पर दुकान लगाने की अनुमति दी जाए या फिर वैकल्पिक स्थान उपलब्ध कराया जाए, ताकि वे अपना जीवनयापन कर सकें। उन्होंने जिला प्रशासन पर गरीब विरोधी रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि बिना वैकल्पिक व्यवस्था के की गई यह कार्रवाई उनकी रोजी-रोटी पर सीधा प्रहार है।


दुकानदारों ने महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश सरकार से न्याय की गुहार लगाई है। इस मौके पर सतेन्द्र गुप्ता, कुन्दन कुमार गुप्ता, जितेंद्र गुप्ता, सनैना देवी, सुमिता गुप्ता, सुभाष चन्द्र गुप्ता, धर्मेंद्र कुमार गुप्ता, पिंटू कुमार गुप्ता, बब्लू गुप्ता, लखन गुप्ता गोलू गुप्ता, धुपचन्द गुप्ता, रोहित गुप्ता, फुलफनी गुप्ता, अमित गुप्ता लक्ष्मण गुप्ता, चन्नू गुप्ता, रवि कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे।