मौनी अमावस्या के स्नान पर्व की तैयारियों का एनसीआर महाप्रबंधक ने किया निरीक्षण
खुसरोबाग होल्डिंग एरिया और प्रयागराज जं का एनसीआर महाप्रबंधक ने किया निरीक्षण
रेलवे स्टेशन, होल्डिंग एरिया और आश्रय स्थलों की सुविधा और व्यवस्था की ली जानकारी
स्नान पर्व पर क्राउड मैनेजमेंट के लिए अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश
क्राउड मैनेजमेंट जीआरपी और सिविल पुलिस के अधिकारियों ने बताई संयुक्त कार्ययोजना
27 जनवरी- महाकुम्भ नगर।। महाकुम्भ के सबसे बड़े स्नान पर्व मौनी अमावस्या को लेकर युद्धस्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। मौनी अमावस्या के पर्व पर 10 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के पवित्र संगम में स्नान करने का अनुमान है। इसे लेकर प्रयागराज रेल मण्डल भी तैयारियों में कोई कसर बाकी नहीं रख रहा है। महाकुम्भ में मौनी अमावस्या और बसंत पंचमी के स्नान पर्वों पर ट्रेन से करोड़ों की संख्या में प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं के प्रबंधन का निरीक्षण करने उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) के महाप्रबंधक उपेंद्र चंद्र जोशी ने प्रयागराज जंक्शन और खुसरोबाग होल्डिंग एरिया का दौरा किया। निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक के साथ प्रयागराज के मंडल रेल प्रबंधक हिमांशु बडोनी और उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय, मंडल तथा राजकीय रेलवे पुलिस एवं जिला प्रशासन के संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।
निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक उपेंद्र जोशी ने खुसरो बाग के होल्डिंग एरिया के प्रवेश एवं निकास की जानकारी ली और मौनी अमावस्या के दिन क्राउड मैनेजमेंट के बारे में आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक प्रयागराज हिमांशु बडोनी ने महाप्रबंधक को बताया कि स्नान पर्व के दिन प्रयागराज जंक्शन में प्रवेश करने वाले यात्रियों को खुसरो बाग होल्डिंग एरिया से होकर ही लाया जाएगा। इसके लिए खुसरो बाग एरिया में प्रवेश करने के लिए खुल्दाबाद सब्जी मंडी के सामने से एक प्रवेश होगा एवं एक दूसरा प्रवेश डीएसए ग्राउंड चौराहे से घूम कर छोटे गेट से होगा। जंक्शन पर जाने के लिए निकास लीडर रोड की तरफ से किया जाएगा।
मंडल प्रबंध हिमांशु बडोनी ने बताया कि खुसरो बाग होल्डिंग एरिया में तीर्थयात्रियों के लिए समुचित संख्या में शौचालय, पेयजल की व्यवस्था, उदघोषणा के साथ ही खोया पाया केंद्र भी बनाये गये हैं। यहां पर इस्कॉन संस्था द्वारा भोजन का वितरण भी किया जाएगा। इस होल्डिंग एरिया में समुचित संख्या में वरिष्ठ रेल अधिकारियों के मार्ग दर्शन में रेल कर्मी और सुरक्षा कर्मी उपस्थित रहेंगे और इनका संवाद स्टेशन के कंट्रोल टॉवर से निरंतर बना रहेगा।
इस दौरान महाप्रबंधक ने इस होल्डिंग एरिया में उपलब्ध सुविधाओं, लगाए गए साईनेज आदि के विषय में भी जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके उपरांत उन्होंने प्रयागराज जंक्शन के आरक्षित यात्रियों के आश्रय स्थल के साथ-साथ अन्य यात्री आश्रयों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने स्नान पर्वों पर बेहतर संवाद और समन्वय की आवश्यकता जताई और सभी योजनाओं को बेहतर तरीके से लागू करने की बात भी कही।