Breaking News

भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा बलिया रेलवे स्टेशन का गुम्बद,नहीं झेल पाया बरसात,छज्जा लटका



मधुसूदन सिंह 

बलिया।। अबतक तो बिहार मे ही पुलों के गिरने की खबरें आ रही थीं, लेकिन लगता है भ्रष्टाचार का प्रेत छपरा होते हुए बलिया रेलवे स्टेशन पर उतर गया है। अगर ऐसा नहीं होता तो मॉडल रेलवे स्टेशन की सूची मे शामिल बलिया रेलवे स्टेशन की सुंदरता बढ़ाने वाले गुम्बद का छज्जा नहीं गिरा होता। जो गुम्बद छज्जा गिरने से पहले तक स्टेशन की सुंदरता बढ़ा रहा है, वह अब चांद मे दिखने वाले दाग की तरह बदसूरत बना रहा है।बता दे कि सुंदर बना के लिये रेलवे स्टेशन पर करोड़ों रुपए खर्च कर भवन से लेकर रेलवे स्टेशन परिसर तक, प्लेटफॉर्म से लेकर सर्कुलेटिंग एरिया को करोड़ों रूपये खर्च करके सुसज्जित किया जा रहा है।

  बलिया रेलवे स्टेशन के गुंबद के छज्जा टूटने के बाद निर्माण कार्य में हुई लूट-खसोट की कलई खुल गई। फिर क्या था पत्रकारों के पहुँचते ही ठेकेदार द्वारा जल्दी-जल्दी गुम्बद के टूटे छज्जे को ढकवाया जाने लगा। आपको बता दें कि बलिया रेलवे स्टेशन का निर्माण कार्य पिछले कुछ वर्षों से चल रहा है। इसी क्रम में बलिया रेलवे स्टेशन के भवन सहित छत के ऊपर गुंबद बनाया गया था। इसके निर्माण में हुई धांधली की कलई उस समय खुल गई, जब मुख्य गेट के ऊपर बने गुंबद का छज्जा टूट कर लटक गया। इसकी जानकारी होते ही तमाम पत्रकार बलिया रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए। जिसकी जानकारी होते ही ठेकेदार मौके पर पहुंच गया और प्लास्टिक से गुंबद को ढकवाने लगा। आप इसी से अंदाजा लगा सकते है कि रेलवे स्टेशन पर किस स्तर का निर्माण का ठेकेदार द्वारा कराया जा रहा है।


निर्भीक पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिये नीचे दिये क्यू आर कोड को स्कैन करके  कीजिये.........