साहित्य गरिमा सम्मान से सम्मानित हुए उमेश शर्मा एवं जया मोहन
कवि गोष्ठी में कवियों ने श्रृंगार व करुणा की काव्य गंगा प्रवाहित की
प्रयागराज।।मौलिक विचार एवं साहित्यिक सर्जना की प्रतिनिधि पत्रिका साहित्यांजलि प्रभा द्वारा प्रवर्तित साहित्यांजलि प्रकाशन प्रयागराज द्वारा वरिष्ठ साहित्यकार उमेश शर्मा और जया मोहन को साहित्य गरिमा सम्मान प्रदान किया गया। समारोह की अध्यक्षता डॉ बालकृष्ण पाण्डेय ने की और मुख्य अतिथि जनकवि प्रकाश रहे। विशिष्ट अतिथि रंजन पाण्डेय, डॉ योगेन्द्र कुमार मिश्र विश्वबंधु थे।
वरिष्ठ कवि इंजि•उमेश शर्मा के आवास पर अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।वरिष्ठ कवि उमेश शर्मा एवं जया श्रीवास्तव को अंग-वस्त्र एवं प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।वरिष्ठ कवि योगेन्द्र कुमार मिश्र ने "मां शारदे ऐसा वर दे मैं अमरजीत गीत हो जाऊँ,मैं सबकी प्रीत हो जाऊँ,मैं सबका मीत हो जाऊँ " शब्दों से सरस्वती वंदना की।अन्य प्रतिभागी कवि जया मोहन, उमेश शर्मा, हृदय नारायण पांडेय 'अनजान',रंजन पाण्डेय,डा•अजय मिश्र,नीतू शर्मा एवं विवेक सुमन शर्मा थे।कार्यक्रम का संचालन साहित्यांजलि प्रकाशन के मुख्य संपादक एवं भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक डा•भगवान प्रसाद उपाध्याय ने किया।