किसान सम्मान योजना में प्रत्येक विकास खण्ड के विभिन्न उद्यमों के कृषक होगे पुरस्कृत
23 दिसंबर को आयोजित होगा सम्मान समारोह
बलिया।। प्रत्येक वर्ष की भांति 23 दिसम्बर को मा0 चौधरी चरण सिहं के जन्म दिवस के अवसर पर किसान सम्मान दिवस मनाये जाने की कार्ययोजना प्रस्तावित है। 23 दिसम्बर को क्राप कटिगं से प्राप्त परिणाम के आधार पर किसानों को सम्मानित किया जाता है। कार्ययोजना के अनुसार विकास खण्ड स्तर पर प्रत्येक विकास खण्ड के विभिन्न उद्यमों मे लगे अधिकतम 05 कृषकों को पुरस्कृत किया जायेगा। इसमें 01 कृषक कृषि विभाग, 01-01 प्रगतिशील कृषक 04 सहयोगी विभागो (उद्यान , गन्ना, पशुपालन व मत्स्य) के माध्यम से चयनित किया जायेगा।
जनपद स्तर में खरीफ-2024 की फसलों धान (सकंर प्रजाति को छोडकर), मक्का, उर्द, अरहर (अल्प कालीन) एंव तिल तथा मिलेटस योजना में खरीफ-2024 की ज्वार, बाजरा, सांवा, कोदो एंव रागी की फसलो में अधिकतम उत्पादन प्राप्त करने वाले कृषकों को दो पुरस्कार क्रमशः प्रथम व द्वितीय प्रदान किये जायेगें तथा प्राकृतिक खेती श्रेणी अन्तर्गत दो कृषको को पुरस्कार क्रमशः प्रथम व द्वितीय प्रदान किये जायेगें ताकि जनपद के कृषकों में उत्पादन एवं उत्पादकता में अधिकाधिक वृद्वि करने हेतु प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत हो सके।
प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु आवेदन के लिये इच्छुक कृषक उप सम्ंभागीय कृषि प्रसार अधिकारी, सदर, बांसडीह, रसड़ा, एवं बैरिया एंव कार्यालय में सम्पर्क कर सकते है। प्रार्थना पत्र पूर्ण करके कृषक को उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी-सदर बलिया, रसड़ा, बांसडीह, एवं बैरिया कार्यालय में रूपया-10.00 (दस रूपया मात्र) पंजीकरण शुल्क एवं खतौनी व अन्य अभिलेख के साथ दिनाकं-30.09.2024 तक पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। पंजीकरण हेतु कृषक के फसल का क्षेत्रफल 0.4 हे0 से कम नही होना चाहिए। किसी एक श्रेणी में पुरस्कृत होने वाले लाभार्थी को उस श्रेणी में दोबारा पुरस्कृत नही किया जायेगा। पुरस्कार हेतु चयन पंजीकृत कृषकों के फसल की करायी गयी क्राप कटिगं में प्राप्त उपज परिणाम के आधार पर जनपद स्तर पर गठित समिति द्वारा किया जायेगा।
पशुपालन, उद्यान, मत्स्य एवं गन्ना विभाग के क्षेत्र में सर्वाधिक उत्पादन के आधार पर भी कृषकों का चयन किया जाना है। उक्त क्षेत्र में रूचि रखने वाले कृषक पशुपालन, उद्यान, मत्स्य एवं गन्ना विभाग के कार्यालय से सम्पर्क करते हुये आवेदन कर प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। औद्यानिक, पशुपालन/डेयरी, कुक्कुट पालन, गन्ना, मशरूम उत्पादन, मत्स्य पालन, मधुमक्खी पालन, औषधीय एंव संगघ पौधो की खेती के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिये राज्य स्तर पर पुरस्कार हेतु महिला कृषकों का नामाकंन किया जाना है। राज्य स्तरीय पुरस्कार हेतु जिन महिला कृषकों को संस्तुत किया जायेगा उनका आर्थिक (लाभ-लागत विश्लेषण) एवं सामाजिक (स्वयं कितने लोगों को रोजगार दिया या उनसे प्रेरित होकर कितने लोगों द्वारा उस कार्य को अपनाकर रोजगार सृजन किया गया।) विश्लेषण करते हुये उनकी गतिविधि का पूर्ण विवरण उपलब्ध कराया जायेगा।जनपद के विकास खण्ड/न्यायपंचायत स्तर पर आयोजित कृषक प्रशिक्षण/गोष्ठी/किसान मेला के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर कृषकों को उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु प्रेरित करते हुये अधिक से अधिक पंजीकरण कराया जाना सुनिश्चित करें।
निर्भीक पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिये नीचे दिये क्यू आर कोड को स्कैन करके सहयोग कीजिये.........