Breaking News

सभासद गणों के धरना पर बैठते ही नगर पंचायत नगरा के कर्मचारी अधिकारी हुए कार्यालय से नौ दो ग्यारह




भ्रष्टाचार के खिलाफ सभासदों ने खोला है मोर्चा 

संतोष कुमार द्विवेदी 

नगरा,बलिया।।नगर पंचायत में व्याप्त भ्रष्टाचार, सरकार द्वारा विकास कार्यों के लिए भेजे गए पैसे का बंदरबांट के कारण विकास कार्य न होने से असंतुष्ट सभासद पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सोमवार को नगर पंचायत कार्यालय के गेट पर धरना पर बैठ गए।सभासदों के धरना पर बैठते ही नगर पंचायत में कार्यरत कर्मचारी बिना अवकाश के ही कार्यालय से गायब हो गए। कर्मचारियों के गायब होने से नगर की जनता को अपने आवश्यक कार्यों के लिए इस कड़ी धूप में दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

          धरना पर बैठे सभासदों एवं उनके प्रतिनिधियों का कहना है कि हम जनता द्वारा चुने गए प्रतिनिधि है किन्तु नगर पंचायत में हम लोगो की कोई सुनवाई नहीं होती है।अधिशासी अधिकारी दफ्तर से नदारद रहते हैं और अध्यक्ष बातो को सुनती नही है। हम लोग अपनी पीड़ा किससे कहे। नगर पंचायत में भ्रष्टाचार व्याप्त हैं, सरकार द्वारा पैसा भेजने के बाद भी विकास कार्य ठप पड़े हैं। अध्यक्ष द्वारा वार्डो के विकास में भेदभाव बरता जा रहा है, वही ईओ के इशारे पर नक्शा तथा जन्म प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर जनता का शोषण किया जा रहा है। नौ सूत्रीय मांगो को लेकर धरना पर बैठे सभासदों का कहना है कि जबतक हम लोगो की मांगे पुरी नही होगी, धरना जारी रहेगा। वही समाचार भेजे जानें तक धरना स्थल पर कोइ अधिकारी नही पहुंचा था। धरना में सभासद लाल बहादुर सिंह, कृष्ण कुमार कुशवाहा, रियाजउद्दीन, लाल बहादुर यादव उर्फ मुंशी, राहुल राव, राजेश पांडेय,संतोष कुमार पांडेय, अमरेंद्र सोनी, पप्पू कुरैशी, प्रदीप सिंह आदि सभासद एवं उनके प्रतिनिधि सहित आम लोग भी शामिल रहें।

निर्भीक पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिये नीचे दिये क्यू आर कोड को स्कैन करके सहयोग कीजिये.........