Breaking News

श्री नरहेजी पीजी कॉलेज नरही में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

 





संतोष कुमार द्विवेदी 

नगरा, बलिया।। क्षेत्र भर के स्कूलों में गुरुवार को शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि देकर उनके आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया गया।

         नरही स्थित श्री नरहेजी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्या डा सुशीला सिंह ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म जयंती पर उनके छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर तथा माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद छात्र छात्राओं ने विविध कार्यक्रमो की प्रस्तुति दी तथा शिक्षको को उपहार आदि दिया। इस मौके पर मुख्य वक्ता डा कृष्ण मोहन सिंह ने कहा कि हमारे देश के दुसरे राष्ट्रपति भारत रत्न डा सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। शिक्षक छात्रों के जीवन को प्रकाशित करने का काम करता है।शिक्षक की आज्ञा का पालन और अनुशासित जीवन ही सफलता की पहली सीढ़ी है।कहा कि शिक्षक का स्थान व्यक्ति के जीवन में महत्वपूर्ण होता है। हमारे लिए संपूर्ण प्रकृति, पर्यावरण एवं अनुसंधान जनित पत्रिकाएँ शिक्षक हो सकती हैं। इन सभी से सीख सकते हैं। शिक्षक और शिष्य का रिश्ता माता-पिता के बाद सबसे गहरा रिश्ता होता है। सभी विद्यार्थियों को अपने सहयोगियों का सदैव सम्मान करना चाहिए। इस मौके पर डा शोभा मिश्रा, डा बलिराम राय, कार्यालय अधीक्षक राजेश सिंह,अभिषेक कुमार, संतोष कुमार सहित शिक्षक कर्मचारी मौजुद रहे।