चाइल्ड एजुकेशन सेंटर व एनएमजी इंटर कॉलेज सिकंदरपुर मे धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस
सिकंदरपुर, बलिया। नगर के शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी संस्थान चाइल्ड एजुकेशन सेंटर व एनएमजी इंटर कॉलेज के प्रांगण में गुरुवार को शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान नर्सरी से लेकर 12वीं तक के छात्र- छात्राओं ने अपने कक्षाओं को सुबह से ही सजाना शुरू कर दिया था। विभिन्न तरीकों से सजाने के बाद छात्र-छात्राओं तथा मौजूद उनके कक्षा अध्यापक- कक्षा अध्यापिकाओं द्वारा महान शिक्षाविद डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन को नमन किया गया। तत्पश्चात केक काटकर उनका जन्म दिवस मनाया गया।
इस दौरान चाइल्ड एजुकेशन सेंटर की प्रिंसिपल श्रीमती सायरा बानो ने छात्र-छात्राओं सहित अध्यापक अध्यापिकाओं को शिक्षक दिवस की शुभकामना देने के साथ ही गुरु और शिष्य के परंपरा और महत्व पर प्रकाश डालते हुए गुरु की महिमा का वर्णन किया। मैनेजिंग इंचार्ज नजरुलबारी ने विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं सहित सभी छात्र-छात्राओं को शिक्षक दिवस की शुभकामना दी ।
इस दौरान विद्यालय में प्रमुख रूप से एहसानउल्लाह, सनाउल्लाह, दयानंद प्रसाल, सैफ, रेयाज, गौहर खान, अनिल यादव, घनश्याम प्रसाद, मनोहर कुमार, राजाराम यादव, राधेश्याम शर्मा, सरदार निर्भय सिंह, मुख्तार अहमद, जितेंद्र कुमार, हुमा नसरीन, सदफ, तमन्ना परवीन, तमन्ना बानो, हेना कैसर, सफिया, नफीस, राबिया सुल्ताना, कनिज गौसिया, यासमीन, लायबा, ममता चौहान आदि मौजूद रहे। अंत में एनएमजी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।