नगरा में रविवार को मनाया जाएगा संत गणिनाथ जन्मोत्सव, तैयारियां पुरी
संतोष कुमार द्विवेदी
नगरा, बलिया।। अखिल भारतीय वैश्य एकता मंच व श्रीगणि नाथ सेवा संस्थान नगरा के तत्वाधान में 15 सितंबर 2024, दिन रविवार को संत शिरोमणि श्री गणिनाथ जन्मोत्सव जूनियर हाईस्कूल के समीप संत गणिनाथ मन्दिर पर मनाया जायेगा। उक्त जानकारी देते हुए मद्धेशिया समाज के रमेश प्रसाद ने बताया कि सुबह गणिनाथ मन्दिर पर हवन पूजन संपन्न होगा, उसके बाद शोभायात्रा निकाली जाएंगी जो नगर भ्रमण के बाद मन्दिर पर आकर समाप्त होगी। तत्पश्चात दोपहर दो बजे से विशाल भंडारे का अयोजन किया गया है। बता दे कि कार्यक्रम की तैयारी पुरी हो चुकी है। मन्दिर का रंग रोगन व सजावट अंतिम चरण में है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत नगरा की अध्यक्ष श्रीमती इंदू देवी व विशिष्ट अतिथि पूर्व ब्लॉक प्रमुख निर्भय प्रकाश होंगे।उन्होने मद्धेशिया समाज के अलावा सभी आम लोगो, गणमान्य नागरिकों से समय से कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है।