ड्रग इंस्पेक्टर ने दवा की दुकानों का किया निरीक्षण
रिपोर्टः नजरूलबारी
सिकन्दरपुर बलिया। उत्तर प्रदेश सरकार के मंशा के अनुरूप असली दवा से मरीजो को बेहतर इलाज हेतु प्रतिबद्धता के लिये जिले के ड्रग इंस्पेक्टर ने कई दवा की दुकानों का निरीक्षण किया। आज ड्रग इंस्पेक्टर शिधेश्वर शुक्ला ने अंसारी मेडिकल पचखोरा, नसीम मेडिकल पचखोरा, दिनेश मेडिकल पचखोरा, शशि मेडिकल खड्सरा, दवा केन्द्र सिकन्दरपुर ,शारदा मेडिकल स्टोर सिकन्दरपुर पर निरीक्षण कर दवाओं के सेम्पल लिए। जांच के दौरान कुछ दुकानों पर दवा के बिल भी जांच की गई , जिसमे तमाम खामियां पाई गयी।ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि जिस दवा की दुकान के लाइसेंस नही है, वह यथा शीघ्र अपना लाइसेंस बनवा ले अन्यथा पकड़े जाने पर कठोर कारवाई की जायेगी।