सांसद राजीव राय को धमकी देने वालों की अब तक गिरफ्तारी न होने से सपाइयो मे आक्रोश
रिपोर्ट अखिलेश सैनी
रसड़ा बलिया : घोसी संसदीय क्षेत्र के समाजवादी पार्टी के सांसद डा. राजीव राय को गत दिनों अज्ञात बदमाश द्वारा उनके मोबाइल पर जान से मारने की धमकी दिए जाने के मामले में अब तक मऊ पुलिस द्वारा बदमाश को गिरफ्तार नहीं किए पर सपाईयों में आक्रोश गहराता चला जा रहा है। शनिवार को रसड़ा डाकबंगला में समाजवादी पार्टी के विधान सभा अध्यक्ष रवींद्र यादव की अध्यक्षता में पार्टी पदाधिकारियों की एक आश्यक बैठक हुई जिसमें निर्णय लिया गया कि यदि सांसद राजीय राय को धमकी देने वाले बदमाश को तत्काल गिरफ्तार नहीं किया तथा उनकी सुरक्षा तत्काल नहीं बढाई गई तो समाजवादी पार्टी सड़क पर उतरकर संघर्ष को विवश होगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।
इस दौरान रवींद्र यादव ने कहा कि इस संवेदनशील प्रकरण को लेकर सांसद राजीव राय द्वारा मऊ जनपद के एसपी को पत्रक दिया जा चुका किंतु अभी तक पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किए जाने से पार्टी के कार्यकर्ताआें में गहरा आक्रोश व्याप्त है। इस मौके पर चंद्रशेखर सिंह, विजय शंकर यादव, उत्तीर्ण पांडेय, अभय सिंह रिंकू, विश्वजीत यादव, लखन राजभर, विनोद कुमार आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।