चिलकहर मे शिक्षकों ने 26 सितंबर को आयोजित आक्रोश रैली को सफल बनाने का लिया संकल्प
पुरानी पेंशन बहाली को लेकर शिक्षकों की बैठक
एन.पी.एस निजीकरण को बताया देश के लिए घातक
26 सितंबर को आयोजित आक्रोश रैली को सफल बनाने का लिया संकल्प
श्री विनय कुमार विसेन बने चिलकहर के ब्लॉक संयोजक
चिलकहर बलिया।। आज ब्लॉक संसाधन केंद्र चिलकहर पर अटेवा की NPS/UPS,निजीकरण घातक संगोष्ठी एवम् ब्लॉक संयोजक के चुनाव की प्रक्रिया संपन्न की गई। इस बैठक के मुख्य अतिथि विनय राय अटेवा जिला प्रवक्ता रहे। इस बैठक मे विनय कुमार विसेन को चिलकहर के ब्लॉक संयोजक के पद पर नियुक्त किया गया।
बैठक मे वक्ताओं ने एन.पी.एस/ यूपीएस निजीकरण को देश के लिए घातक बताया । इस बैठक मे सैकड़ो की संख्या में शिक्षकों ने उपस्थित होकर 26 सितंबर को आयोजित आक्रोश रैली को सफल बनाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम को सफलता पूर्वक आयोजित करने में TSCT जिला संयोजक सतीश कुमार सिंह एवम् पवन सिंह का विशेष योगदान रहा।