इस्कॉन की शोभा यात्रा में शामिल हुए परिवहन मंत्री :नगर में पहली बार निकली यात्रा, चहुंओर रही राधे-कृष्ण की गूंज
बलिया।। धार्मिक संगठन अंतर्राष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ (इस्कॉन) के तत्वावधान में नगर में पहली बार निकली शोभायात्रा में प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने शिरकत की । श्री कृष्ण जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर देर शाम को शोभायात्रा इस्कॉन के रामपुर उदयभान स्थित कार्यालय से निकाली गई,जिसमें परिवहन मंत्री कुंवर सिंह चौराहे पर शामिल हुए। गाजे-बाजे के साथ प्रभु श्री कृष्ण की पालकी को लेकर निकले इस्कॉन संस्था से जुड़े लोगों ने पूरे नगर का भ्रमण किया। इस दौरान यात्रा में शामिल दर्जनों लोग पूरे नगर में भजन-कीर्तन करते हुए भ्रमण किए। ढोलक व झाल के साथ भक्ति में सराबोर महिला व पुरुष नाचते हुए राधे कृष्ण का जयकारा लगा रहे थे।
इस बीच परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह भी पूरी तरह भक्ति में सराबोर और संस्था के लोगों संग जयकारा लगाते हुए नाचते-गाते दिखे। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव जन्माष्टमी पर इस बार इस्कॉन संस्था ने जो शोभायात्रा निकाली है उसे अगले वर्ष से और भी भव्य रूप दिया जाएगा। कहा संस्था यहां मंदिर बनाने के लिये संकल्पित है और इसके लिए जमीन की तलाश कर रही है। इसमें जो भी संभव सहयोग होगा उसे किया जाएगा। कहा मंदिर की स्थापना होने से यहां भी इसका लाभ मिलेगा। इस दौरान शोभायात्रा में मंत्री के अनुज धर्मेंद्र सिंह भी दर्जनों लोगों के साथ शामिल हुए।