ट्रक से बाइक की टक्कर मे बाइक सवार युवक की मौत, वृद्ध गंभीर रूप से घायल
संतोष कुमार द्विवेदी
नगरा, बलिया। थाना क्षेत्र के नगरा बेल्थरारोड मार्ग पर निच्छुआडीह फायर स्टेशन के समीप ट्रक और बाइक के आमने सामने टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा बाइक सवार वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने घायल को पीएचसी नगरा पहुंचाया, जहां गम्भीर स्थिति देख चिकित्सक ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
नगरा थाना क्षेत्र के लहसनी निवासी 30 वर्षीय अमरनाथ व 65 वर्षीय रामसूरत अपने घर जानें के लिए नगरा बेल्थरारोड मार्ग पर कही से आ रहे थे, अभी वे थाना क्षेत्र के निच्छुआडीह फायर स्टेशन के समीप ही पहुचे थे कि नगरा के तरफ से जा रहा तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार धक्का मार दिया। जिससे बाइक सवार दोनो व्यक्ति सड़क से कुछ दूरी पर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। दुर्घटना के बाद काफी लोगो की मौके पर भीड़ जुट गई। आसपास के ग्रामीणों ने दोनो को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने अमरनाथ को मृत घोषित कर दिया तथा रामसूरत की गंभीर स्थिति देख प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बलिया भेज दिया।