पुलिस आरक्षी भर्ती-2023 में सम्मिलित परिक्षार्थियों के लिए बलिया पुलिस ने बनाया पुलिस सहायता केन्द्र
बलिया।।पुलिस अधीक्षक बलिया विक्रान्त वीर के निर्देशन में जनपद में आयोजित हो रही पुलिस आरक्षी भर्ती 2023 परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु गैरजनपद से आ रहे परिक्षार्थियों की सुविधा के लिए बलिया रेलवे स्टेशन के बाहर व बस स्टैंड पर पुलिस सहायता केन्द्र बनाया गया है। जिससे अन्य जनपद से आने वाले परिक्षार्थियों को उनके परीक्षा केंद्र से संबंधित सूचना, आवागमन से सम्बंधित तथा परीक्षा संबंधी अन्य किसी भी प्रकार की समस्याओं का तत्काल निवारण किया जा सके ।
पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा से सम्बन्धित किसी भी समस्या से निम्न नम्बरों पर सम्पर्क कर के तत्काल सहायता प्राप्त कर सकते है-
जिला कन्ट्रोल नम्बर –बलिया (9454417475)
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली –(9454403000)