प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बघूड़ी का सेवानिवृत फर्मासिस्ट कर रहा है सरकारी दवाओं व सरकारी आवास मे प्रैक्टिस, कवरेज करने वाले पत्रकार को दी गयी जान से मारने की धमकी
गोपाल गुप्ता
नवानगर सिकंदरपुर।। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बघुड़ी के रिटायर्ड चीफ फार्मासिस्ट राम भुवन यादव के द्वारा सरकारी आवास में पिछले 9 महीने से सरकारी दवाओं से मरीजों का इलाज मोटी रकम लेकर किया जाता है। यहां तक सूत्रों से खबर मिली है कि वह इस आवास में ऑपरेशन भी किया करते हैं। पूर्व में तैनात चीफ फार्मासिस्ट राम भुवन यादव पिछले वर्ष रिटायर हो गए थे लेकिन आवास को आज भी खाली नहीं किये है। बता दे आवासीय भवन काफी जर्जर भी है।
आज ज़ब इस खबर की पुष्टि के लिये संवाददाता पहुंचा और वीडियो रिकॉर्डिंग करने लगा तो वर्तमान फार्मासिस्ट जितेंद्र यादव के द्वारा बदतमीजी व जान से मारने की धमकी दी गयी। साथ ही संवाददाता के साथ बत्तमीजी करते हुए बाहर कर दिया गया। यही नहीं उनके द्वारा संवाददाता के पीछे कुछ दबंग लोगों को मारने के लिए लगा दिया। संवाददाता किसी तरह वहां से निकल कर पुलिस चौकी पहुंच कर तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की गुहार लगायी है।