Breaking News

बरसाना को अब उड़नखटोला की सौगात, अब नहीं चढ़नी पड़ेगी 350 सीढ़ी, रोपवे से सीधे पहुंचेंगे श्रीजी मंदिर



लखनऊ।। बरसाना में श्रद्धालुओं के लिए योगी सरकार की बड़ी सौगात

यूपी का तीसरा और पश्चिमी यूपी का पहला रोप वे होगा शुरू

चित्रकूट और विध्यांचल के बाद अब बरसाना में उड़न खटोले का आनंद ले सकेंगे श्रद्धालु

अब 350 सीढियां नहीं चढ़नी होगी.. अब सीधे रोप वे की मदद से होंगे दर्शन

महज 7 मिनट में ब्रम्हांचल पर्वत पर विराजमान श्रीजी के मंदिर में पहुंचेंगे

लगभग 25 करोड़ की लागत से बना है 210 मीटर लंबा रोप वे

योगी सरकार लगातार ब्रज में पर्यटन सुविधाओं में कर रही इजाफा