Breaking News

चेहल्लुम जुलूस शांतिपूर्ण संपन्न कराने में रहा सिविल डिफेंस का महत्वपूर्ण सहयोग

 


सिविल डिफेंस लखनऊ ने पुराने लखनऊ में निकलने वाले चेहल्लुम के जुलूस को शांतिपूर्वक संपन्न कराया। 

  लखनऊ।।पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के द्वारा जुलूस को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए नागरिक पुलिस बल के साथ सिविल डिफेंस लखनऊ को भी साथ रहने का फैसला किया गया था। इसी के मद्देनजर लखनऊ सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन अमरनाथ मिश्रा के नेतृत्व में विभिन्न प्रखंड के सैकड़ो वार्डन पाटा नाला के नाजिम साहेब इमामबाड़े से प्रारंभ हुए जुलूस में शामिल हुए। मेफेयर तिराहे से अकबरी गेट होते हुए नक्खास चौराहे तक चौक डिवीजन के डिवीजनल वार्डन सुनील कुमार शुक्ला की अगवाई में 50 से ज्यादा वार्डन एवम सहयोग में प्रखण्ड गोमती नगर से नफीस अहमद,वारिस अली खान,आशीष कुमार, शाजिया सिद्दीकी, के के पांडे, जय सिंह, फैज शब्बीर आदि वार्डन जुलूस के साथ मौजूद रहे। इसके बाद जुलूस बिल्लौचपुरा, हैदरगंज चौराहे होता हुआ तालकटोरा स्थित कर्बला पर समाप्त हुआ।  

    बिल्लौचपुरा चौराहे पर नागरिक सुरक्षा कैंप में चीफ वार्डन अमरनाथ मिश्रा, डिप्टी चीफ वार्डन गुरप्रीत सिंह सेठी, स्टाफ अफसर चीफ ऋतुराज रस्तोगी, वरिष्ठ सहायक उप नियंत्रक सुमित मौर्या, मनोज वर्मा ऋषि कुमार, डिप्टी डिवीजनल वार्डन हरिश्चंद्र, जावेद जैदी, हेमंत कौशल, जगदीश यादव, स्टाफ अफसर राजेंद्र श्रीवास्तव, मुशीर अहमद, गुफरान, संदीप अग्रवाल, जुनैद अब्बासी,आशीष कपूर सहित सैकड़ो वार्डन उपस्थित रहे।