Breaking News

शिक्षा मित्रों की हुंकार,अबकी आर या पार : बैठक कर 5 सितम्बर केधरना प्रदर्शन की तैयारी के लिए सौंपी जिम्मेदारी

 




बलिया : उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ बलिया की एक  बैठक मंगलवार को ब्लाक संसाधन केंद्र हनुमानगंज पर सम्पन्न हुई। उपस्थित शिक्षा मित्रों को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष पंकज सिंह ने कहा कि आगामी पांच सितंबर को लखनऊ में विशाल धरना प्रदर्शन करेंगे। कहा कि संगठन की ओर से स्थायीकरण होने तक हमे सामान कार्य, सामान वेतन लागू किया जाय। उन्होंने  कहा कि महंगाई के दौर में 10 हजार मानदेय पर कार्य कर रहे शिक्षामित्रों के समक्ष तमाम कठिनाइयां उत्पन्न हो रही हैं। विद्यालय में शिक्षकों की भांति कार्य करने के बाद भी अल्प मानदेय दिया जा रहा है।उन्होंने सभी ब्लॉक अध्यक्ष एवं जिले के पदाधिकारियों से अपने अपने ब्लॉक में बैठक कर शत प्रतिशत शिक्षा मित्र साथियो को धरने में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया। बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश साहनी ने कहा  कि हम सब एक जुट होकर लखनऊ के धरने के लिए  जिले से भारी संख्या में प्रतिभाग करे । उन्होंने कहा कि  सरकार समय रहते हुए हमारी जायज मांगों को शीघ्र पूरा करे  तभी सबका साथ सबका विकास का नारा सफल होगा।इस अवसर पर प्रदेश संयुक्त मंत्रीअखिलेश पाण्डेयने कहा कि शिक्षा मित्रो से सम्पर्क करके लखनऊ चलने की तैयारी शुरू कर दे। इस बार सरकार से आर पार की लड़ाई होगी।  उन्होंनेकहा-विधानसभा में सरकार  बार-बार एक ही बयान देती है कि मानदेय 3,500 से 10 हजार रुपये कर दिया है।  प्रदेश सरकार शिक्षामित्रों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि 4 सितम्बर को 11 बजे सतीश चंद्र कालेज से बसों को रवाना किया जाएगा।



प्रमुख रूप से जिला महामंत्री अमृत सिंह, जिला कोषाध्यक्ष राकेश पाण्डेय, जिला मीडिया प्रभारी परवेज अहमद, जिला उपाध्यक्ष वसुंधरा राय, जिला मंत्री द्वय डिम्पल सिंह व हरेराम यादव,ब्लॉक महामंत्री हनुमानगंज राजेश प्रजापति , ब्लॉक अध्यक्ष बेलहरी मंजूर हुसैन, ब्लॉक अध्यक्ष नगरा रणवीर सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष नवानागर फैसल अजीज , ब्लॉक अध्यक्ष सीयर अभय सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष पंदह इंद्रकेश चौहान,  ब्लॉक मनीयर अजय सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष गडवार अवधेश भारती , श्याम नंदन मिश्रा, वसीम अहमद, अनिल कन्नौजिया,अरशद रजा, मनोज निर्मल रसडा अध्यक्ष तेज नरायण सिंह, अध्यक्ष रेवती अखिलेश वर्मा, सुग्रीव साहनी, बच्चालाल, पंदह अध्यक्ष इंद्रकेश चौहान, पंदह महामंत्री संजय प्रसाद, मनोज शर्मा ब्लॉक महामंत्री चिलकहर, पप्पू सिंह,आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता शाहिदा खातून एवं संचालन जिला प्रवक्ता निर्भय नारायण राय ने किया।