संस्कार भारती प्रयागराज द्वारा वीरांगना अहिल्याबाई होल्कर के 300वें जन्म शताब्दी पर सावन-उत्सव का आयोजन
प्रयागराज।संस्कार भारती प्रयागराज महानगर इकाई के तत्वाधान में वीरांगना अहिल्याबाई होल्कर के 300वें जन्म-शताब्दी वर्ष के अवसर पर सावन-उत्सव का का कार्यक्रम "आओ रे बदरा मोरे अंगना" का आयोजन इकाई की मंत्री एवं कार्यक्रम की संयोजिका रंजना त्रिपाठी के दारागंज स्थित आवास पर किया गया।कार्यक्रम के पूर्व में लोक-संगीत गुरू उदयचन्द परदेसी का माल्यार्पण एवं अंग-वस्त्र से सम्मान किया गया तथा उपस्थित पुरूषों को राखी बांधकर तिलक किया गया।गणेश वंदना "पहले मैं तुमको मनाऊँ गौरी के लाला", के बाद "नन्हीं-नन्हीं बुंदिया रे सावन का मेरा झूलना" "रिमझिम बरसे रे बदरिया,गुइंया गावे रे कजरी आदि अनेक सावन गीत-कजरी गायी गयी।गायन में रंजना त्रिपाठी,प्रतिभा मिश्रा,मोहनी श्रीवास्तव,कमला रानी,रूवीकांत ने अपने स्वर दिये।हारमोनियम पर गुरू उदय चन्द जी तथा ढोलक पर अजीत साहू ने संगत की।
कार्यक्रम में संस्कार भारती के अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार मिश्र,उपाध्यक्ष प्रेमलता मिश्रा,कोषाध्यक्ष शम्भूनाथ श्रीवास्तव,चित्रकला संयोजक कलाकार रवीन्द्र कुशवाहा,लोकगायिका प्रतिभा त्रिपाठी,रेखा तिवारी,राजकुमारी कुशवाहा,धर्मेन्द्र कुमार,अभिषेक श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।अखिलेश त्रिपाठी ने सभी का स्वागत तथा आभार प्रकट किया।