भरवारा ओवरब्रिज का निर्माण कार्य पूजन के पश्चात शुरू
लखनऊ।। वैज्ञानिक स्वामी सत्यप्रकाश वेद विज्ञान सेवा समिति, विज्ञान खण्ड, गोमतीनगर, लखनऊ एवं उसके सम्मानित विधिक सलाहकार एडवोकेट बी.के.सिंह, वरिष्ठ समाजसेवी रूप कुमार शर्मा तथा प्रमुखतया महामन्त्री डाॅ. सुनील दत्त श्रीवास्तव, प्रचार मन्त्री रंजीत राय, संगठन मन्त्री श्रीनिवास पाण्डेय और मुख्य संरक्षक वेद पं. दीनानाथ शास्त्री, संरक्षक आर.पी.सिंह, अध्यक्ष मुकुन्द सिंह, उपमन्त्री राकेश पाल, राकेश शंखधर आदि के अथक प्रयास से तथा क्षेत्र की जनता की शुभकामनाओं से भरवारा क्रासिंग पर रेलवे ऊपरिगामी पुल 186सी पर) का निर्माण विभिन्न झंझावातों के बाद सरकार की विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं के पूर्ण सहयोग से आज विधिवत् अपना रूप लेने के लिए संकल्पित जीवन्त दृष्टिगोचर होने जा रहा है।
सेतु निर्माण निगम यह शुभ कार्य प्रारंभ करने हेतु उद्यत है। उ.प्र. सेतु निर्माण निगम के प्रोजेक्ट इन्जीनियर आत्मा सिंह और प्रोजेक्ट इन्जीनियर नरेन्द्र पाल एवं वेद विज्ञान समिति के महामन्त्री डाॅ. सुनील दत्त श्रीवास्तव, प्रचार मन्त्री रंजीत राय आदि की उपस्थिति में आर.ओ.बी. निर्माण का शुभारंभ ईश्वर से प्रार्थना के साथ किया गया।
जिस स्तर से वरिष्ठ समाजसेवी रूप कुमार शर्मा ने सहयोग किया है उसके लिए वेद विज्ञान समिति आभार व्यक्त किया । इस हेतु राजनाथ सिंह रक्षामन्त्री भारत सरकार और पूज्य योगी आदित्य नाथ जी मुख्य मन्त्री उत्तर प्रदेश तथा प्रान्तीय शासन प्रशासन कों विशेष आभार और धन्यवाद ज्ञापित किया गया । साथ ही माननीय हाईकोर्ट, लखनऊ बेंच के प्रति विशेष कृतज्ञता ज्ञापित किया गया ।