Breaking News

कोलंबस के दो बच्चों ने नीट परीक्षा में लहराया परचम

 


रसड़ा बलिया।।आए दिन किसी न किसी परीक्षा में कोलंबस इंटरनेशनल स्कूल के बच्चे अपना जलवा दिखाते आ रहे हैं। हाल ही में हुई नीट की परीक्षा में हिना पुत्री परवेज अहमद आल इण्डिया रैंक 3697  तथा कुमार मंगलम पुत्र मनोज कुमार सिंह ने आल इण्डिया रैंक 11975 हासिल कर के विद्यालय का नाम रोशन किया है। उनके सफल होने के कारण विद्यालय तथा आसपास के लोगों में प्रसन्नता देखने को मिल रही है।  इन बच्चों के माता-पिता ने विद्यालय परिवार का बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया और बताया कि गुरुओं के आशीर्वाद के फल स्वरुप इन बच्चों ने नीट परीक्षा में सफलता हासिल की है। विद्यालय की एडमिन प्रियंका सिंह व उप प्रधानाचार्य आर पी पांडेय तथा विद्यालय के प्रबंधक प्रमोद कुमार सिंह एवम रीता सिंह ने बच्चों के  उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।