Breaking News

नेशनल सिकल सेल एनीमिया ऐलिमिनेशन मिशन का कार्यक्रम आयोजित, लोगों कों किया गया इसके प्रति जागरूकता

 


बलिया।। नेशनल सिकल सेल एनीमिया एलिमिनेशन मिशन के अंतर्गत अच्छादित जनजातीय बाहुल्य जनपदों में सिकल सेल एनीमिया का कार्यक्रम उत्तर प्रदेश के आठ जनपदों क्रमशः सोनभद्र बलिया देवरिया लखीमपुर खीरी कुशीनगर ललितपुर बहराइच एवं बिजनौर में चलाया जा रहा है।

 प्रत्येक वर्ष 19 जून को विश्व सिकल सेल दिवस मनाया जाता है इसी क्रम में गंगा बहुउद्देशीय सभागार में बृहत कार्यक्रम आयोजित किया गया।

 कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉक्टर आरबी यादव ने बताया कि जनपद में जुलाई 2023 में कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ था. इसके अंतर्गत मात्र अनुसूचित जनजाति के व्यक्तियों 0 से 40 वर्ष की सिकल सेल जांच कराया जाना था, जिसके अंतर्गत 1 लाख लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत व्यक्तियों की जांच कराई गई है. जिसमें जनपद में कोई भी व्यक्ति पॉजिटिव नहीं मिला है।

 डॉ विजयपति द्विवेदी ने अपनी संबोधन में बताया कि सिकल सेल अनुवांशिक रोग है जिसमें लाल रक्त कोशिकाएं जल्दी टूट जाती हैं। जिसके कारण एनीमिया तथा अन्य जटिलताएं जैसे की बेसों ओक्लिसिव क्राइसिस,फेफड़ों में संक्रमण एनीमिया गुर्दे और यकृत की विफलता स्ट्रोक आदि के कारण रुग्णता और मृत्यु की भी संभावना होती है। जब लाल रक्त कोशिकाओं में इस प्रकार का बदलाव होता है तब लाल रक्त कोशिकाएं जो सामान्य रूप से आकर में गोल तथा लचीली होती है यह गुण परिवर्तन कर अर्ध गोलाकार एवं सख्त कड़क हो जाती है, जिसे सिकल सेल कहा जाता है। लैटिन भाषा में सिकल का अर्थ हंसिया होता है।

 सिकल सेल एनीमिया की जांच की सुविधा जनपद के सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर उपलब्ध है अनुसूचित जनजाति के 40 वर्ष तक के व्यक्ति निशुल्क जांच करवा सकते हैं। जांच के उपरांत उनका जेनेटिक कार्ड भी प्रदान किया जाता है।

 कार्यक्रम में जिला होम्योपैथिक अधिकारी, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व नोडल अधिकारी डॉ आनंद कुमार,उपनिदेशक नेहरू युवा केंद्र, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी नगरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आदि उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में लगभग 800 लोगों ने प्रतिभाग किया । कार्यक्रम का संचालन डीपीएम डॉक्टर आरबी यादव ने तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर आनंद कुमार अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने किया।