परिवार वादियों, गुंडा माफियाओं कों सत्ता नहीं सौपेगी जनता, बलिया का होगा तीव्र गति से विकास : केशव मौर्या
बैरिया बलिया। दिनांक 28/05/2024 दिन मंगलवार को लोकसभा क्षेत्र बलिया में भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी नीरज शेखर के समर्थन में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बैरिया विधानसभा क्षेत्र के तालिबपुर खेल के मैदान में आयोजित विशाल जनसभा को सम्बोधित किया। इस विशाल जनसभा में मंच पर पूर्व सांसद भरथ सिंह, पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह, सुनीता श्रीवास्तव, अनूप चौबे, विजय बहादुर सिंह, जय प्रकाश साहू, राकेश सिंह, मंटन वर्मा, अमिताभ उपाध्याय, अरविंद सिंह, मुक्तेश्वर सिंह, रंजीत मौर्य करण, परमेश्वर गिरी सहित हजारों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया ।
तीव्र गति से होता रहेगा विकास
उन्होंने बलिया के लोगों को विश्वास दिलाते हुए कहा, "हमने पिछले वर्षों से जिस तरह से विकास कार्य चल रहे हैं, उसी गति से आगे भी काम करेंगे। बलिया के हर नागरिक को उनकी जरूरतें और सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। हमारा उद्देश्य सबका साथ, सबका विकास, और सबका विश्वास प्राप्त करना है।"
परिवार वादियों, गुंडों माफियाओं कों सत्ता नहीं सौपेगी जनता
उन्होंने समाजवादी पार्टी के कार्यकाल पर निशाना साधते हुए कहा कि "इस बार उत्तर प्रदेश की जनता परिवादवाद, भ्रष्टाचार, हिंदू विरोधी मानसिकता, गुंडागर्दी जैसे दल को सत्ता के नही देखना चाहती है। इनके माफियाओं द्वारा गरीबों असहाय लोगों पर किया गया अत्याचार वो बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के बनाए संविधान के लोकतांत्रिक तरीके से लेगी। आगामी 4 जून को समाजवादी पार्टी समाप्तवादी पार्टी बन जायेगी।"
राज्यमंत्री ने आधा दर्जन से अधिक गांवो मे किया जनसम्पर्क
लोकसभा चुनाव प्रचार के क्रम में उत्तर प्रदेश की राज्य मंत्री श्रीमती रजनी तिवारी ने फेफना विधानसभा के नरही, कारो, बसदेवा, सलेमपुर, नारायणपुर, दामोदरपुर, झंगही के अयोजित जनसाभा को संबोधित करते हुए। भाजपा प्रत्याशी नीरज शेखर को वोट करने एवं श्री नरेंद्र मोदी जी को पुनः प्रधानमन्त्री बनाने हेतु अपील किया।
खरवार समाज ने दिया समर्थन
भाजपा प्रत्याशी नीरज शेखर ने कुंवर उपवन, बलिया में कमलेश खरवार ( प्रदेश अध्यक्ष, खरवार समाज) के नेतृत्व में खरवार समाज का समर्थन प्राप्त किया। इसके उपरांत पकड़ी, रेवतीपुर, नगदीलपुर, उत्तरौली बाज़ार, त्रिलोकपुर, नवली एवं सगरपाली में अयोजित जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित कर 1 जून को कमल के फूल पर बटन दबाने हेतु अपील किया।