Breaking News

वादकारियों के लिए सुलभ एवं सस्ता न्याय की जरूरत-जस्टिस मांधाता सिंह

 



 क्रिमिनल बार के नव निर्वाचित पदाधिकारियों का संपन्न हुआ शपथ समारोह 


 बलिया।। युवा अधिवक्ता ही इस कचहरी के भविष्य है इसलिए युवाओं को अधिकाधिक कानून की सीख देना ,बताना और सहयोग करना बुजुर्ग अधिवक्ताओं की नैतिक जिम्मेदारी है क्योंकि युवा वर्ग , जोश में होश न खो बैठे सकारात्मक तरीके से पहल होना इस परिवेश में चुनौती बनता जा रहा है। उक्त उदगार पटना हाईकोर्ट के सेवा निवृत न्यायमूर्ति मांधाता सिंह ने क्रिमिनल एंड रेवेन्यू बार एसोसिएशन के नव निर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में बतौर चीफ गेस्ट व्यक्त किया। इससे पूर्व श्री सिंह ने अध्यक्षता कर रहे जिला जज अशोक कुमार सप्तम, अपर महाधिवक्ता अनिल प्रताप सिंह,सी जे एम शांभवी यादव, अपर सी जे एम कविता, पूर्व अध्यक्षता गण, एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन अशोक सिंह, चुनाव अधिकारी राधेश्याम सिंह संग मिलकर मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित करते हुए शपथ समारोह का उदघाटन किया। उन्होंने अपने उदबोधन में कहा कि मैं पूरी तरीके से सहजता, सरलता एवं विनम्रता पूर्वक सेवा निवृत हुआ हूं। अपने जीवन के पुरानी यादों को अधिवक्ता एवं न्यायिक अधिकारियों के बीच शेयर किया। तथा साथ ही वादकारियों को सुलभ एवं सस्ता न्याय दिलाने को पेशकश की। इसी क्रम में पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र नाथ मिश्रा ने भरे समारोह में अपने कार्य काल का हिसाब भी बता दिए और अधिवक्ता को सहयोग के लिए आभार जताया। इसी क्रम में चुनाव अधिकारी ने अध्यक्ष रणजीत सिंह,महासचिव रामविचार यादव व अन्य पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। इसी क्रम में जिला जज अशोक कुमार सप्तम,महाधिवक्ता अनिल प्रताप सिंह, डॉ.निर्भय नारायण सिंह, फेफना विधायक संग्राम सिंह यादव, सिविल के अध्यक्ष सुरेंद्र तिवारी , मणिन्द्रनाथ राय, शेषनाथ तिवारी व अन्य गण मान्य लोगो ने भी अपने अपने  विचार व्यक्त किए। सबसे अंत में संचालन कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता कौशल कुमार सिंह ने सबके सहयोग के लिए आभार जताते हुए समापन की घोषणा की।