दस्तक कार्यक्रम के लिये प्रशिक्षण सम्पन्न
नवानगर बलिया।। बुधवार को विकासखंड नवानगर अंतर्गत आशा एवं आंगनबाड़ी का संचारी रोग नियंत्रण माह एवं दस्तक कार्यक्रम हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया गया। 10 अप्रैल से 30 अप्रैल तक दस्तक कार्यक्रम के तहत आशाओं और आंगनबाड़ी कार्यकत्री के द्वारा घर-घर भ्रमण कर घर के लोगों को संचारी रोगों के बारे में अवगत कराया जाएगा। साथ ही उससे बचाव के तरीके बताए जाएंगे। वही मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के तरीके बताए जाएंगे।
इसके साथ ही हीट वेव से बचने के तरीके बताए जाएंगे एवं घर के सभी सदस्यों का आभा आईडी भी बनाया जाएगा।प्रशिक्षण में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ पदमावती गौतम,प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ चंदन सिंह विषेन,ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक पीयूष श्रीवास्तव,धर्मेंद्र सिंह बीसीपीएम,जेपी यादव एफ़एम डब्लूएचओ,बाल विकास परियोजना अधिकारी सरस्वती शाक्या आदि उपस्थित रहे।