Breaking News

प्रेमिका का बदला : दूल्हा बने प्रेमी पर किया एसिड अटैक

 


बलिया।। कई वर्षो से चल रहे प्यार के खेल मे प्रेमी द्वारा धोखा देने और प्रेमिका की जगह दूसरी लड़की से शादी करने जा रहे प्रेमी ने सपने मे भी नहीं सोचा था कि बारात लेकर घर से निकलते समय ससुराल की जगह अस्पताल जाना पड़ सकता है। लेकिन ऐसी घटना हुई है और अंजाम किसी और ने नहीं बल्कि प्रेमिका ने दिया है। जीहां,प्यार में धोखा से आहत प्रेमिका ने शादी के लाल जोड़े में ब्याह रचाने निकले प्रेमी पर एसिड फेंक दिया। प्रेमिका ने इस वारदात को उस समय अंजाम दिया, जब दूल्हे के रूप में प्रेमी की परछावन हो रही थी। एसिड अटैक से जहां दूल्हा घायल हो गया, वहीं दूल्हे की घर की महिलाओं ने प्रेमिका को पकड़ कर धुनाई शुरू कर दी। दूल्हे की मां की तहरीर पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 326 बी के तहत मुकदमा दर्ज किया है। बता दे कि किसी व्यक्ति पर एसिड से हमला करने पर यह दफा लगती है। यह एक संज्ञेय श्रेणी का अपराध है और इसकी जमानत प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट की अदालत से मिलती है।

 

पूरा मामला बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के डुमरी गांव का है। बताया जा रहा है कि डुमरी गांव के रहने वाले स्वजातीय युवक-युवती में काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। एक गांव के होने की वजह से अपनों में उनके प्यार को लेकर बहुत विरोध था। बावजूद प्रेमी युगल एक दूसरे के साथ जीना चाहते थे। चर्चा है कि दोनों पक्षों में इसको लेकर पंचायत भी हुई थी। फिर, युवक को बाहर कमाने के लिए भेज दिया गया।

 



 

इसी बीच, युवक की शादी घर वालों ने कही और तय कर दी। मंगलवार की शाम दूल्हा शादी के लिये बारात लेकर निकल रहा था। घर व पास-पड़ोस की महिलाएं मांगलिक गीतों के बीच दूल्हे की परछावन कर रही थी, तभी दूल्हे की प्रेमिका साड़ी पहने हुए सजधज कर कार्यक्रम में पहुंच गई। उसने पॉलिथीन में टॉयलेट साफ करने वाला एसिड छिपा रखा था, जिसे दूल्हा बने प्रेमी पर फेंक दिया। हमले के बाद घायल दूल्‍हे के परिजन उसे अस्‍पताल ले गए। वहीं, दूल्हे के घर की अक्रोशित महिलाएं प्रेमिका को पीटते हुए थाने ले गईं। 

 

घटना के बाद दूल्हे को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के बाद डॉक्टर ने उसे छोड़ दिया। रात करीब साढ़े दस बजे के आस-पास दूल्हा बारात लेकर गया। इस बावत प्रभारी थानाध्यक्ष मुन्ना लाल यादव ने बताया कि सूचना मिली है कि दूल्हा खतरे से बाहर है। शादी की रस्‍म पूरी हो चुकी है। दूल्हे की मां मुन्नी देवी की तहरीर पर धारा 326 बी के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई की जा रही है।