बलिया मे मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिये नोडल अधिकारी स्वीप रमेश सिंह ने कसी कमर, बैठक कर साथियों को दिया निर्देश
बलिया।। जनपद में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से स्वीप नोडल अधिकारी/ जिला विद्यालय निरीक्षक रमेश सिंह ने कमर कस ली है। इन्होंने अपने सहयोगियों मे जोश भरने के लिये अपने कार्यालय में स्वीप कमेटी की बैठक की। बैठक में निर्णय लिया गया कि बलिया जनपद में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए विभिन्न माध्यमों से प्रचार प्रसार किया जाएगा। इसके अंतर्गत जनपद बलिया के सभी सत्रह ब्लॉकों एवं सभी तहसीलों में मतदाता जागरूकता रैली,नुक्कड़ नाटक, विद्यालयों में पोस्टर प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसकी शुरुआत हो चुकी है, अगली कड़ी में 6 अप्रैल तथा 10 अप्रैल को नगर में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा है।
बैठक में बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह, शहीद मंगल पांडे राजकीय डिग्री कॉलेज के प्राचार्य राजेश्वर कुमार, सतीश चंद्र कॉलेज के प्राचार्य बैकुंठ नारायण पांडे, टाउन पी जी कालेज प्रोफेसर अनिल कुमार तिवारी,ओम प्रकाश यादव, प्रफुल्ल श्रीवास्तव,राकेश पांडे, प्रमोद श्रीवास्तव,डॉ. इफ़्तेख़ार खान, रंगकर्मी आशीष त्रिवेदी, आनंद प्रकाश मिश्रा आदि उपस्थित रहे।