Breaking News

धारा 457, 354, 376 भादवि से संबंधित 01अभियुक्त गिरफ्तार





बलिया।।अधी क्षक बलिया देव रंजन वर्मा  के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में  क्षेत्राधिकारी रसड़ा मो0 फहीम कुरैशी व अतुल कुमार मिश्र थानाध्यक्ष नगरा बलिया के कुशल नेतृत्व में थाना नगरा पुलिस को  सफलता मिली ।     


उल्लेखनीय है कि थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 132/24 धारा 457, 354 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त को पूछताछ हेतु थाना लाकर पूछताछ किया गया पूछताछ के दौरान आरोपी सौरभ चौहान उर्फ पुष्पराज सिंह चौहान पुत्र विनोद चौहान निवासी मलप घोघरा अगलगौनी जतनू का पुरा थाना नगरा जनपद बलिया द्वारा अपने जुर्म को स्वीकार किया गया । उक्त के बावत अभियुक्त सौरभ चौहान उपरोक्त को थाना परिसर से 12.45 बजे  उ0नि0 श्री शिवसागर द्विवेदी द्वारा हिरासत पुलिस में लिया गया । अभियुक्त सौरभ चौहान उपरोक्त को मा0 न्यायालय रवाना किया गया।