Breaking News

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा एक दिवसीय शिविर का आयोजन : मतदाता जागरूकता, स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति किया जागरूक








बलिया।। 01 मार्च, 2024 दिन शुक्रवार को श्री मुरली मनोहर टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बलिया में राष्ट्रीय सेवा योजना की ईकाइयों द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार द्वितीय एक दिवसीय शिविर का आयोजन गोदित ग्राम सभा ब्रह्माईन, जीरावस्ती, गोठौली, छोडहर तथा भरतपुरा में किया गया। कार्यक्रम ग्राम का मुख्य उद्देश्य मतदाता जागरूकता, स्वच्छता जागरूकता अभियान तथा पर्यावरण संरक्षण था।






 उक्त कार्यक्रम हेतु स्वयंसेवक सुबह नौ बजे महाविद्यालय परिसर में एकत्रित हुए तत्पश्चात अपने -अपने कार्यक्रम अधिकारियो के साथ झाड़ू, फावड़ा तथा डलिया लेकर गांव मे जाकर स्वच्छता अभियान चलाकर साफ सफाई करके तथा नारा लगाकर लोगो को स्वच्छता तथा मतदान हेतु जागृत किया। मतदान हेतु घर घर जागरूक किया गया। तत्पश्चात सम्बंधित ग्राम प्रधान से मिलकर आगामी सात दिवसीय विशेष शिविर के आयोजन पर परिचर्चा एवम् कार्ययोजना वनाया।  कार्यक्रम का समापन स्वयंसेवकों को जलपान के साथ हुआ। उक्त शिविरों का आयोजन कार्यक्रम अधिकारी डा अनिल कुमार सिंह, डॉ कौशल कुमार पांडेय, डा राजीव शुक्ला, डा शिव नारायण यादव तथा अमित कुमार सिन्हा के नेतृत्व में संपन्न हुआ।