जुजुत्सु एसोसिएशन ऑफ़ बलिया के महासचिव बनाये गए एल बी रावत
बलिया।। जुजुत्सु एसोसिएशन ऑफ़ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष देवराज रायचंद महासचिव अमित अरोड़ा ने बलिया के कराटे से जुड़े एल बी रावत को जूजूत्सु एसोसिएशन ऑफ़ बलिया के महासचिव की पद की जिम्मेदारी दी है।
एल बी रावत ने जुजुत्सु एसोसिएशन ऑफ़ उत्तर प्रदेश के महासचिव अमित अरोड़ा के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि इन्होंने बलिया मे जूजुत्सु जैसे मार्शल आर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए मुझे जो जिम्मेदारी सौपी हैं, इसे मै पूरे मनोयोग से पूरा करने का प्रयास करूँगा।