Breaking News

दो दिन बाद मिलने आने की बात उमर के द्वारा कहने पर बोले मुख़्तार अंसारी : रूह निकल जायेगी बॉडी रह जायेगी ऑडियो वायरल



लखनऊ।। बांदा जेल में बंद गैंगस्टर से राजनेता बने मुख्तार अंसारी की मौत के बाद उसका परिवार के साथ बातचीत का ऑडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मुख्तार अपने बेटे उमर अंसारी और अब्बास अंसारी की पत्नी निकहत अंसारी से बातचीत कर रहे हैं।इस ऑडियो में उमर को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि हम सब एक साथ हज और उमरा करने जाएंगे। आप ठीक हो जाएंगे।



         2 दिन पहले की है वायरल ऑडियो


बताया जा रहा है कि 2 दिन पहले जब मुख्तार अंसारी को अचानक तबीयत खराब होने के बाद बांदा के रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया गया था, उसके बाद की यह ऑडियो कॉल रिकॉर्डिंग है। इसमें मुख्तार अंसारी अपने बेटे से बातचीत कर रहा है।


'अल्लाह का शुक्र है आपकी आवाज सुनने को नसीब हो रही है'

वायरल कॉल रिकॉर्डिंग में सबसे पहले मुख्तार के बड़े बेटे अब्बास अंसारी की पत्नी निकहत अंसारी की आवाज सुनाई देती है। निघत सबसे पहले पूछती हैं कि पापा.. कैसे हैं आप। इसके बाद वह कहती हैं कि अल्लाह का शुक्र है पापा कि आपकी आवाज सुनने को नसीब हो रही है। आप ठीक तो हैं न पापा।





'हमें पूरी उम्मीद है कि सब सही होगा'


इसके बाद उमर अंसारी अपने पिता मुख्तार से बातचीत करता है। वह कहता है कि बस अल्लाह ने आपको बचा लिया पापा। सब जहर का असर है। सब ठीक होगा। रमजान का पाक महीना चल रहा है। हमें पूरी उम्मीद कि सब सही होगा। उमर कहता है कि हम आपके लिए खजूर लेकर आएंगे।


'आप कमजोर हो गए हैं'

उमर को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि पापा आप बहुत कमजोर हो गए हैं। वीडियो में हमने देखा है। हम अभी डॉली बाग वाले अदालत में हैं। मऊ से भी दारोगा अंकल परमीशन करा रहे हैं। अगर नकल मिल जाती है तो कल हम और भाभी आपसे मिलने आएंगे। हम समझ रहे हैं। उमर यह भी कहता है कि आप बहुत जल्द ठीक हो जाएंगे। आप फोन करते रहिए। आपकी आवाज सुनकर जान पर जान आ गई। हम सब एक साथ हज और उमरा करने जाएंगे।