नाबालिग के अपहरण, दुष्कर्म का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, अपहृता भी बरामदा
श्रीमन तिवारी
बैरिया बलिया।।थाना पुलिस ने नाबालिग के अपहरणकर्ता को मंगलवार को दया छपरा ढाले से मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार करते हुए अपहृत नाबालिग को भी बरामद कर लिया है।अपहरण व दुष्कर्म के आरोप में अपहरणकर्ता को पुलिस ने संबंधित धाराओं में चालान कर न्यायालय के सुपुर्द कर दिया।जहां से उसे जेल भेज दिया गया।वहीं चिकित्सीय परीक्षण तथा न्यायालय में मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान के लिए नाबालिग को उसके परिजनों व महिला पुलिसकर्मियों की अभिरक्षा में जिला मुख्यालय भेजा गया है। बता दे कि बैरिया थाना क्षेत्र के श्रीपालपुर गांव निवासी पिन्टू कुमार राम पुत्र पलटू राम गत 29 अप्रैल 2023 को थाना क्षेत्र के एक गांव से बहला फुसलाकर एक नाबालिग को भगा ले गया था।उसे दिल्ली ले जाकर शादी का झांसा देकर कई दिनों तक उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया।
बाद में पिछले सप्ताह बलिया आकर एक मंदिर में नाबालिग से शादी रचा लिया।उसके बाद से हल्दी थाना क्षेत्र के विराहिम पुर में कहीं नाबालिग को रखे हुए था।मंगलवार को वह दया छपरा से कहीं अन्यत्र जाने के लिए नाबालिग के साथ खड़ा था।मुखबिर की सूचना पर चौकी इंचार्ज बैरिया अरुण कुमार सिंह,जय प्रकाश नगर के चौकी इंचार्ज गुरु प्रसाद सिंह ने अपने हमराहियों व महिला कांस्टेबल के साथ घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर अपहृत नाबालिग को बरामद कर लिया।प्रभारी थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने बताया कि युवक के खिलाफ नाबालिक के पिता की तहरीर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज था।