उड़ान कराटे एकेडमी का हुआ शुभारम्भ
बलिया।। शोतोकान कराटे एसोसिएशन की एक और नई शाखा उड़ान कराटे एकेडमी सेनानी गुलाब नगर निकट पूर्वांचल टाकीज बलिया। उड़ान कराटे अकेडमी का बतौर मुख्य अतिथि के रूप में सनबीम स्कूल अगरसंडा बलिया के निदेशक डॉ0 अरुण सिंह गामा एवं द शोतोकान स्पोर्ट्स कराटे फेडरेशन उत्तर प्रदेश के महासचिव सेंसई एल बी रावत के कर कमलों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि अजित कुमार पाण्डेय शिक्षक संघ अध्यक्ष दुबहड़ ब्लॉक, धीरज गुप्ता राजश्री पब्लिक स्कूल नगवा, विकास सोनकर यूनियन शोतोकान कराटे फेडरेशन के फाउंडर विशिष्ट अतिथि रहें।उड़ान कराटे अकेडमी खोलने का उद्देश्य यह हैं की जनपद के बालक बालिकाओं को शारीरिक मानसिक और स्वस्थ्य तथा आत्मा सुरक्षा के गुण सीखकर अपने आपको मजबूत बना सके।
इस कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ0 कुंवर अरुण सिंह जी ने छात्र छात्राओं और अभिभावकों कों सम्बोधित करते हुए कहा की आजकल के बच्चे मोबाइल की दुनिया में लिपटे हुए हैं इनको इस दुनिया से बाहर निकल कर खेल की दुनिया में प्रवेश करना होगा।कराटे, आत्मा सुरक्षा की ट्रेनिंग दिलवाकर कर शारीरिक रूप से बच्चों कों मजबूत बनाये तभी इनका मानसिक, शारीरिक विकास होगा।मै आयोजक कों हार्दिक शुभकामनायें दे रहा हूँ आप लोगों ने हमें इस कार्यक्रम में बुलाया इसके लिए मै सदैव आभारी रहूँगा।
संस्था के सहसचिव सुमित पाठक ने सभी अतिथियों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन किया। कार्यक्रम का संचालन संस्था के संयुक्त सचिव कमल यादव ने किया। उपस्थिति रहें पंकज सिंह खेल प्रशिक्षक सनबीम स्कूल,सूर्यकान्त सिंह,सेक्रेड हर्ट पंकज यादव,वारिश अली,अमलेश गुप्ता, सुशील उपाध्याय कराटे कोच गुरुकुल विद्यापीठ गड़वार बलिया ,तरुण सक्सेना खेल प्रशिक्षक सनबीम स्कूल,हनी सोनी, वैभव गुप्ता, श्रीया गुप्ता आदि, राशि सिंह आदि रहें।