राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविरार्थियों ने किया रक्तदान एवं स्वयंसेविकाओं ने लिया आत्मरक्षा का प्रशिक्षण
बलिया।।विशेष शिविर के चौथे दिन बलिया जिला अस्पताल एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में उच्चप्राथमिक एवं प्राथमिक विद्यालय जीराबस्ती बलिया के प्रांगण में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में जिला अस्पताल बलिया से आर.बी. यादव एवं वसुंधरा के नेतृत्व में पूरी ब्लडबैंक टीम ने अपना सहयोग दिया। इस सुअवसर पर स्वयं सेवकों / स्वयंसेविकाओं ने बढ़चढ़ कर योगदान किया। स्वयं सेवको / स्वयंसेविकाओं ने 35 यूनिट रक्तदान किया। इसके पश्चात सभी ने भोजन ग्रहण किया । जिन स्वयमसेविकाओं ने रक्तदान नहीं किया उनको कराटे ब्लैकबेल्ट धारी निक्की यादव ने आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया।
भोजन के पश्चात बौद्धिक, शिविर में प्रथम वक्ता हिन्दी विभाग के प्रवक्ता डा. जैनेन्द्र पाण्डेय ने राष्ट्रीय योजना के क्रियाकलापो, एवं इसके महत्व से स्वयंसेवको / स्वयं सेविकाओं को परिचित कराया। दूसरे वक्ता भौतिक विभाग के विभागाध्यक्ष डा. सुजीत वर्मा ने स्वयं सेवकों / स्वयं सेविकाओं को शिविर में अनुशासन के महत्व से परिचित कराया। इस अवसर पर डा. अनिल सिंह, डा.शिवनारायण यादव, डा. कौशल कुमार पाण्डेय, डा राजीव शुक्ला, डा रमेश राय,अमित सिन्हा, सुधीर कुशवाहा उपस्थित रहे। कार्यक्रम संचालन डॉ राजीव शुक्ला नें एवं धन्यवाद ज्ञापन डा० कौशल कुमार पाण्डेय ने किया ।