भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की प्रयागराज महानगर इकाई का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न
महासंघ के प्रकोष्ठों में शीघ्र ही प्रभारी घोषित किए जाने का लिया गया निर्णय
प्रयागराज।।भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की महानगर इकाई का शपथ ग्रहण समारोह जिला अध्यक्ष रमाकांत त्रिपाठी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ जिसमें विकास केलकर महानगर अध्यक्ष एवं अरविंद पांडेय महानगर महासचिव ने अपने अन्य पदाधिकारी सहित पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। जिला महासचिव सुधीर सिन्हा के संचालन में महाराष्ट्र लोक सेवा मंडल के सभागार अलोपी बाग प्रयागराज में संपन्न हुए शपथ ग्रहण के अवसर पर शिवेश कुमार राय महानगर संरक्षक, विकास केलकर महानगर अध्यक्ष ,अरविंद कुमार पांडेय महासचिव , हिमांशु गुप्ता मीडिया प्रभारी, रुझान रस्तोगी कोषाध्यक्ष के पद की शपथ ली।
इस अवसर पर भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की जिला इकाई के लिए सभी प्रकोष्ठ प्रभारी शीघ्र ही घोषित करने का निर्णय लिया गया। इनके साथ कुलदीप सिंह , के के तिवारी, मयंक अग्रवाल , ललिता अग्रवाल को कार्य कारिणी का सदस्य बनाया गया। महानगर साहित्य प्रकोष्ठ अध्यक्ष के लिए केशव प्रकाश सक्सेना को शपथ दिलाई गई। जिला मुख्य महासचिव राजेन्द्र प्रसाद पांडेय, जिला उपाध्यक्ष राजेश कुमार यादव, संयुक्त सचिव कुंवर तौकीर खान, संगठन सचिव अशोक कुमार निषाद, देवेश कुमार पाठक मण्डल सचिव पुरुषोत्तम मिश्र साहित्य प्रकोष्ठ के प्रान्तीय सह प्रभारी डॉ राम लखन चौरसिया, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी पवनेश कुमार पवन सहित राकेश मालवीय मुस्कान , कविवर पाल प्रयागी , आनंद वैश्य आदि की उपस्थिति में सभी पदाधिकारियों को राष्ट्रीय संयोजक डॉ भगवान प्रसाद उपाध्याय ने शपथ ग्रहण कराया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन विकास केलकर ने किया।