Breaking News

रेल लाइन पार करते वक़्त युवक आया ट्रेन की चपेट में, हुई मौत, यात्रियों ने ट्रैक जाम कर किया हंगामा



श्रीमन तिवारी 

बैरिया बलिया।।बलिया-छपरा रेल मार्ग के हाल्ट रेलवे स्टेशन दलछपरा पर रविवार को रेलवे ट्रैक पार करते समय एक युवक अप लाइन पर आ रही एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गया,जिससे मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पहुंची रेवती पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।रेवती थाना क्षेत्र के श्रीनगर गांव निवासी 43 वर्षीय रंजीत वर्मा वराणसी-छपरा पैसेंजर ट्रेन से दलछपरा हाल्ट रेलवे स्टेशन पर उतर अपने गांव श्रीनगर लौट रहे थे।इस दौरान रेलवे ट्रैक पार करते समय छपरा से वराणसी की तरफ जा रही ताप्ती गंगा एक्सप्रेस के चपेट में आ गया,जिससे मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी।उल्लेखनीय है कि दलछपरा हाल्ट रेलवे स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज नही होने के कारण प्लेटफार्म नम्बर एक व दो पर यात्री रेलवे ट्रेक पार करके ही जाते है।रणजीत वर्मा भी रेलवे ट्रैक पार कर अपने घर की तरफ जा रहा था कि अप लाइन पर ताप्ती गंगा एक्सप्रेस के आ जाने से कटकर उसकी मौत हो गयी।रणजीत वर्मा के जेब मे वराणसी से दलछपरा हाल्ट रेलवे स्टेशन का टिकट भी था।उसके परिवार में रणजीत वर्मा अकेला कमाऊ सदस्य था।उसके दो और भाई,पत्नी सीमा देवी,पुत्र 12 वर्षीय शुभम,08 वर्षीय अनुराग सहित दो बच्चे का भरण पोषण रणजीत वर्मा ही कमा कर करता था।उसके मौत के कारण परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।








ओवर ब्रिज न होने से युवक आया ट्रेन की चपेट में, यात्रियों ने किया जमकर हंगामा 

बैरिया।। बलिया-छपरा रेलखंड के दलछपरा हाल्ट रेलवे स्टेशन पर ओवर ब्रिज नही होने के वजह से रविवार को ट्रेन से कटकर श्रीनगर गांव निवासी 43 वर्षीय रणजीत वर्मा की हुई मौत के बाद आक्रोशित यात्रियों ने कुछ देर के लिए रेलवे ट्रेक को जाम कर दिया।आक्रोशित लोगों ने रेल अधिकारियों व रेलमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया।आरोप लगाया कि दलछपरा हाल्ट स्टेशन पर विभागीय अनदेखी के कारण रेलवे प्लेटफार्म संख्या एक से दो पर आने-जाने के लिए फुट ओवर ब्रिज नही बना रहा है,जिससे आये दिन दुर्घटना होती रहती है।यात्रियों ने प्लेटफार्म नम्बर दो के उच्चीकरण,फुट ओवरब्रिज तत्काल बनाने की मांग किया।






यात्रियों का कहना है कि प्लेटफार्म नम्बर एक व दो पर विद्युत खंभा लगाकर छोड़ दिया गया है।जबकि प्लेटफार्म नंबर दो के विद्युत खंभों पर लाइट नही लगाया गया है,जिससे रात में ट्रेन से उतरना व चढ़ना जोखिम भरा हो गया है।शैलेश वर्मा,मुकेश वर्मा,लालू गुप्ता,बिक्की सिंह,सुबास वर्मा,प्रिंस वर्मा,गोपाल साह,शैलेन्द्र मालाकार आदि सहित दर्जनों आक्रोशित लोगों ने रेलवे के अधिकारियों को चेताया कि तत्काल फुट ओवरब्रिज का निर्माण नही कराया गया तो बलिया-छपरा रेलवे ट्रैक को दल छपरा में जाम कर रेलवे का परिचालन रोक देंगे।कहा कि रणजीत वर्मा की मौत रेलवे के अधिकारियों के अनदेखी के कारण हुई है।इसलिए तत्काल मृतक के परिवार को मुआवजा और परिवार के एक व्यक्ति को रेलवे में नौकरी देने की मांग की है।पुलिस के समझाने बुझाने पर यात्रियों ने नारेबाजी व प्रदर्शन को रोक दिया।