Breaking News

नगर पंचायत नगरा ने नहीं किया गड्ढामुक्त सड़क, सभासदों व समाजसेवी ने खुद ही भरना शुरू किया गड्ढा




 संतोष कुमार द्विवेदी 

नगरा, बलिया।नगर पंचायत की उदासीनता से बाजार की सड़को पर हों रहे जल जमाव से निजात दिलाने के लिए समाजसेवी एवं सभासदों को आगे आना पड़ रहा है। जनता इंटर कालेज के सामने मुख्य मार्ग पर बारिश के पानी से हुए जल जमाव से स्कूली बच्चों को हो रही दिक्कतो को देखते हुए  समाजसेवी एवं सभासदों ने संयुक्त रूप से चंदा इकट्ठा कर मिट्टी व ईंट की टुकड़ी गिरवाया।समाजसेवी एवं सभासदों द्वारा किए गए इस कार्य की जहां चहुओर प्रशंसा हो रही है, वहीं लोग नगर पंचायत कार्यालय को थू थू कर रहे हैं।






          नगरा को नगर पंचायत बने चार वर्ष का समय बीत गया लेकिन यहां नाली सफाई व नाली निर्माण की स्थिति जस की तस बनी हुई है। हल्की बारिश में भी बाजार के जनता इंटर कॉलेज के सामने,पँचफोड़वा मोड़ के सामने ,मार्ग व दुर्गा चौक तथा बेल्थरा रोड मार्ग में जलजमाव हो जाता है। जिससे स्थानीय निवासियों सहित बाहर से आने वाले राहगीरों तथा स्कूली बच्चों को काफी परेशानी झेलना पड़ता है। बेल्थरारोड मार्ग में यूनियन बैंक के सामने नाली टूट जानें से गंदा पानी सड़को पर ही बहता है। इस मार्ग में नाली निमार्ण हेतु शासन से धन भी स्वीकृत हो चुका है लेकिन नगर पंचायत के लापरवाही एवं उदासीनता के कारण नाली निमार्ण शुरु नही हो सका है। नगर पंचायत द्वारा सड़को पर बह रहे गंदे पानी से निजात दिलाने के लिए कोइ ठोस कदम न उठाए जानें की स्थिति में समाजसेवी राजू सोनी एवं सभासद मुंशी यादव, रियाजुद्दीन, पप्पू कुरैशी, अमरेंद्र सोनी आदि ने चंदा बटोर कर जनता इंटर कालेज के सामने हों रहे जल जमाव से निजात दिलाने के लिए मिट्टी व ईट की टुकड़ी गिरवाया। जिसकी लोगो द्वारा भूरि भूरि प्रशंसा की जा रही है।