एडीजी जोन वाराणसी ने पुलिस अधिकारियों, थाना प्रभारियों संग की बैठक, आगामी चुनाव को लेकर दिये दिशा निर्देश
अर्द्ध सैनिक बलों/ पुलिस बलों को ठहरने के चिन्हित स्थलों का किया निरीक्षण
बलिया।।मंगलवार 27.02.2024 को वाराणसी जोन के नवनियुक्त एडीजी श्री पीयूष मोर्डिया द्वारा पुलिस लाइन बलिया में गार्द सलामी ली गई तथा गार्द का निरीक्षण किया गया ।
एडीजी जोन द्वारा आगामी लोक सभा चुनाव के दृष्टिगत टीडी कालेज बलिया व सेंट जेवियर स्कूल सिटी ब्रांच बलिया में अर्द्धसैनिक बलों/पुलिस कर्मियों के ठहरने हेतु मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।
तत्पश्चचात श्री मोर्डिया द्वारा जनपद बलिया के समस्त क्षेत्राधिकारीगणों व थाना प्रभारियों/थानाध्यक्षों/शाखा प्रभारियों के साथ पुलिस लाइन के सभागार कक्ष में आगामी लोकसभा चुनाव के सकुशल संपन्न कराये जाने के दृष्टिगत गोष्ठी आयोजित की गयी । मीटिंग में आईजी परिक्षेत्र आजमगढ़ श्री अखिलेश कुमार व पुलिस अधीक्षक बलिया देव रंजन वर्मा,अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी एवं दक्षिणी) बलिया सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद थे ।
बैठक में एडीजी जोन द्वारा जनपदीय पुलिस द्वारा आगामी लोकसभा चुनावों की तैयारी किये जाने,जनपद में माफियाओं व सूदखोरों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने का निर्देश दिया गया। थानों व कार्यालयों में अपनी समस्या कि लेकर आये जनता के प्रति अच्छा व्यवहार किये जाने हेतु एडीजी द्वारा निर्देशित किया गया। साथ ही जनता के प्रार्थना पत्र का समय से निस्तारण किये जाने के निर्देश दिये गये । जनपद के समस्त थानों एवं कार्यालयों में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया ।
एडीजी जोन द्वारा महिला सम्बन्धित अपराध की रोकथाम व तत्काल कार्यवाही हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।पूर्व में हुई हत्या, डकैती, लूट, नकबजनी एवं महिला संबंधी अपराधों में शामिल अपराधियों के विरूद्ध गुण्डा एक्ट, गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही करें ।
निर्देश दिया कि अभ्यस्त अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खुलवाने एवं गैंग पंजीकृत कराने की कार्यवाही की जाए । ऐसे अपराधी जिन पर गैंगेस्टर की कार्यवाही हुई हो उन अपराधियों द्वारा अपराध मे अर्जित चल-अचल सम्पत्तियों का पता लगाकर कुर्की/ जप्तीकरण की कार्यवाही की जाये।