Breaking News

जे एन सी यू में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा एकदिवसीय शिविर का आयोजन






बलिया।। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय  मे उपस्थित राष्ट्रीय सेवा योजना की  ईकाई द्वारा  कुलपति प्रोफेसर संजीत कुमार गुप्ता के संरक्षण मे एकदिवसीय शिविर आयोजित  किया गया।इस अवसर पर   विश्वविद्यालय मे अवस्थित  हजारी प्रसाद द्विवेदी अकादमी भवन, अटल प्रशासनिक भवन तथा विश्वविद्यालय उपस्थित गौशाला एवं कैंटीन व कृषि शोध फॉर्म की साफ सफाई की गई।






साथ ही विश्वविद्यालय में समस्त कर्मचारीगणों के साथ साथ  छात्र तथा छात्राओं को रैली निकालकर  स्वच्छता के प्रति जागरूक  किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के विश्वविद्यालय परिसर के कार्यक्रम अधिकारी डॉ लाल विजय सिंह ने स्वछता के बारे में विस्तार से बताया।डॉक्टर सिंह ने यह भी बताया कि आगामी शिविर भी जल्द लगेगा जिसमे की पौराणिक महत्व के स्थलो तथा देवी देवताओं के मंदिरों की साफ सफाई व महापुरूषो की मूर्तियों की साफ सफाई की जाएगी।