रानीगंज के ओम ज्वेलर्स में सेंधमारी कर लगभग 10 लाख के गहनों की चोरी : बैरिया पुलिस मुकदमा दर्ज कर जुटी जांच में
10 लाख के सोने चांदी के गहने व 20 हजार रुपए नगद की चोरी
श्रीमन तिवारी
बैरिया बलिया।। बैरिया थाना क्षेत्र के रानीगंज बाजार में रात को अज्ञात चोरों ने ओम ज्वैलर्स नामक दुकान की दीवार में सेंध लगाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।ज्वैलर्स की दुकान की दीवार में सेंध लगाकर घुसे अज्ञात चोरों ने नकदी सहित लाखों रुपए के सोने चांदी के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया। बैरिया तहसील के सबसे बड़े बाजार में सेंधमारी कर की गयी इतनी बड़ी चोरी से दुकानदारों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। घटना की जानकारी दुकानदार द्वारा सुबह दुकान खोलने पर हुई है। दुकानदार की सूचना पर पहुंची बैरिया पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। ओम ज्वैलर्स के मालिक मनोज सोनी ने बताया कि इसी दुकान में हम ग्राहक सेवा केंद्र और उर्वरक की दुकान भी चलाते हैं।
श्री सोनी के अनुसार देर शाम को अपनी दुकान बंद कर मैं हमेशा की तरह अपने घर चला गया था।जब अगले दिन सुबह 10 बजे के लगभग अपनी दुकान खोला तो पीछे की दीवार में सेंध लगा हुआ देखा। इसी रास्ते चोरों द्वारा अंदर आकर दरवाजा तोड़ा गया है,और इसके आगे अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखा लगभग 10 लाख रुपए के सोने चांदी के आभूषण और कैश बॉक्स से लगभग 15 हजार रूपए नगद चुरा ले गए हैं।दुकानदार ने बताया कि पहले भी इस दुकान में चोरी हो चुकी है।मामले में बैरिया पुलिस के साथ ही फोरेंसिक टीम ने भी घटना स्थल का मौका मुआयना कर जांच शुरू कर दी है।इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष अशोक दत्त त्रिपाठी ने बताया कि चोरी की घटना की तहरीर प्राप्त हुई है,मौका मुआयना के बाद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया गया है।