Breaking News

उत्तर प्रदेश जल निगम नगरीय/ ग्रामीण कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारी का प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी




बलिया बलिया।। प्रमुख सचिव उ0प्र0 शासन लखनऊ के शासनादेश दिनांक 14/07/2023 के अनुपालन में बॉडीशापिंग के आधार पर प्रतिनियुक्ति पर 15 कर्मचारियों को दिनांक 14/09/2023 को नगरपालिका परिषद् मऊनाय भंजन के लिये कार्यमुक्त कर दिया गया, जबकि नगरपालिका परिषद् मऊनाथ भंजन के अध्यक्ष द्वारा कर्मचारियों के लिये जगह न होने एवं वेतन हेतु अस्मर्थता व्यक्त करते हुए दिनांक 20/09/2023 को वापस कर दिया गया। उक्त कर्मचारियों द्वारा अपने मूल कार्यालय निर्माण खण्ड उ०प्र० जल निगम (नगरीय) बलिया में कार्यभार ग्रहण करने का आवेदन दिया गया, परन्तु उक्त कार्यालय द्वारा कार्यभार ग्रहण कराने से इंकार कर दिया गया।






उसके बाद इन कर्मचारियों ने रजिस्ट्री डाक द्वारा कार्यालय को प्रेषित किया, तभी से कर्मचारी कार्यालय में अपना योगदान दे रहे हैं, जबकि उक्त 15 कर्मचारी वेतन न मिलने के कारण सपरिवार सहित भुखमरी के कगार पर आ गये हैं। जिसके विरोध में उक्त 15 कर्मचारी दिनांक 08/01/2024 से अनिश्चितकालिन धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। आज धरने का तीसरा दिन है, जिसमें उपरोक्त 15 कर्मचारी मौजूद रहे। जिसकी अध्यक्षता शिवसागर यादव एवं संचालन रणवीर सिंह द्वारा किया गया।