Breaking News

चंदौली को रौंद कर आजमगढ़ की टीम सेमी फाइनल में








सन्तोष कुमार द्विवेदी 

नगरा, बलिया।। डायमंड क्रिकेट समिति के तत्वाधान में जनता इंटर कालेज नगरा के मैदान में बुधवार को डायमंड राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला क्वार्टर फाइनल आजमगढ़ और चंदौली के बीच खेला गया।प्रतियोगिता में आजमगढ़ की टीम ने चंदौली को 14 रन से पराजित कर सेमी फाइनल में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया। मैच का शुभारम्भ सलेमपुर लोस के यूवा भाजपा नेता सीए अरुण सिंह ने फीता काट कर तथा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।






              प्रतियोगिता के पहले क्वार्टर फाइनल में आजमगढ़ की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 162 रन बनाकर आउट हो गई। जिसमे हिमांशु शर्मा ने 49 बॉल पर 6 चौका और 2 छक्के के सहयोग से 42 रन तथा अनिमेष ने 29 बॉल पर 5 चौका और 2 छक्के के बदौलत 49 रन हासिल किए। चंदौली के तरफ से क्षेत्र रक्षण करते हुए विजय ने 4 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट तथा रोहित ने 4 ओवर में 33 रन देकर दो विकेट लिए।जवाब में उतरी चंदौली की टीम ने लक्ष्य का पिछा करते हुए निर्धारित ओवर में कुल विकेट खोकर 148 रन ही बना सकी। चंदौली के तरफ से उमेश ने 39 बॉल पर 3 चौका और 2 छक्के के बदौलत 40 रन बनाए। आजमगढ़ की तरफ से क्षेत्र रक्षण करते हुए शानू कुमार ने 4 ओवर में 35 रन देकर दो विकेट, शाहबाज ने 4 ओवर में 28 रन देकर दो विकेट तथा हैप्पी यादव ने 3 ओवर में 32 रन देकर दो विकेट हासिल किए।प्रतियोगिता में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार आजमगढ़ के अनिमेष को दिया गया। मैच में कमेंटेटर की भुमिका में डा संजय सिंह, प्रो समरजीत सिंह, मो रियाज, लाइव स्कोरिंग की भुमिका में अयान, अरबाज अंपायर की की भुमिका में सोनल चंद्रा तथा एहसान खान व स्कोरर की भुमिका में धर्मपाल रहे।