सनबीम स्कूल के हनी सोनी ने कराटे में जीता गोल्ड
बलिया।। कौन करता है कि आसमान में सुराग नहीं होता जरा पत्थर तबीयत से उछालो यारो। उक्त बातें बलिया सोतोकान कराटे एसोसिएशन अध्यक्ष डॉक्टर अरुण सिंह, प्रमोद जी सराफ ने आपने वक्तव्य मेँ कहा अगर नित प्रतिदिन अपने लक्ष्य कों देखकर परिश्रम किया जाये तो सफलता एक दिन अवश्य कदम चूमेंगी। SGFI नेशनल कराटे दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम मेँ 16 दिसम्बर से 19 दिसम्बर 2023 तक आयोजित प्रतियोगिता में बलिया सोतोकान कराटे एसोसिएशन एवं सनबीम स्कूल अगरसंडा के दसवीं के छात्र हनी सोनी ने उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए 17 वर्ष आयु 54 किलो भार वर्ग में गोल्ड मैडल जीतकर जनपद व स्कूल का नाम रोशन किया हैँ।
एसोसिएशन के सचिव एल बी रावत ने बताया कि जिले में पहली बार स्कूल गेम्स में गोल्ड मैडल मिला है और एक मात्र पहला गोल्ड मेडल जीतने वाला खिलाडी हनी सोनी है।यें खिलाडी सनबीम स्कूल मे कोच एवं बलिया सोतोकान कराते एसोसिएशन के सीनियर खिलाडी कमल यादव के देख रेख मे प्रशिक्षण लेते है। इनके पदक जितने पर रमेश सिंह जिला विद्यालय निरीक्षक बलिया तथा जनपदीय विद्यालय क्रीड़ा सचिव बलिया दिनेश प्रसाद जी, सुमित पाठक, वारिश अली, अभिषेक सिंह गिलू, अर्जुन पाण्डेय, कृष्णमोहन यादव आदि ने हार्दिक बधाई देते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामनाये दी है ।